WhatsApp से 1 रूपये भेजने पर 51 रूपये का कैशबैक आपके बैंक अकाउंट में
WhatsApp payment cashback offer
कुछ महीने पहले WhatsApp ने UPI आधारित पेमेंट की सुविधा शुरू की थी. अब पेमेंट यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए व्हात्सप्प ने एक जबरदस्त ऑफर की शुरुआत की है.
ये ऑफर है Give cash, get ₹51 back. ये मेसेज लोगो के मोबाइल में व्हात्सप्प की तरफ से दिया जा रहा है.
photo credit-91mobiles.com
इसमे 5 अलग लोगो को पैसा भेजना है जिसके बाद आपको 5 बार निश्चित रूप से 51 रूपये कैशबैक मिलेगा. पैसे भेजने की कोई लिमिट नहीं है. आप 1 रूपये भी भेज सकते है.
photo credit-91mobiles.com
फिलहाल ये ऑफर केवल बीटा यूजर्स के लिए है जो एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते है.
इस समय PhonePe और Google Pay, PayTM को टक्कर देने के लिए ऐसे ऑफर की जरुरत है. गूगल पे भी शुरू में 51 रुपये रेफेरल bonus देता था.
WhatsApp पेमेंट करने से पहले आपको WhatsApp UPI सेटअप करना होगा. इस बारे में आपको नीचे पूरी जानकारी मिल जाएगी.