हाल ही में Shiba Inu कॉइन क्रिप्टो निवेशको के बीच बहुत चर्चा में रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण रहा है-इसकी बहुत ही कम कीमत होना और दूसरा कम में बहुत ज्यादा रिटर्न देना. और पिछले 6 महीने से भारतीयों ने सबसे ज्यादा निवेश शीबा इनु और डॉग कॉइन में किया है.और WazirX पर पिछले कुछ दिनों में शीबा इनु का $320 million का लेन देन हुआ है. इसलिए ये जानना जरुरी है कि भारत में Shiba Inu coin कैसे ख़रीदे? आपको बता दूँ कि Shiba Inu कॉइन डॉग कॉइन से मिलता जुलता है. क्योंकि दोनों कॉइन में एक ही कुत्ते शीबा इनु का सिंबल है.
Shiba Inu कॉइन क्या है?
Shiba Inu एक विकेन्द्रीकृत क्रिप्टो करेंसी है जिसे शीबा टोकन के रूप में भी जाना जाता है. इस कॉइन को बनाने वाले का असली नाम नहीं पता है लेकिन वो खुद को रयोशी (Ryoshi) कहता था. जैसे कि इसके नाम से पता चलता है कि ये शीबा इनु कुत्ते की प्रजाति से प्रेरित है. शीबा इनु कॉइन को Dogecoin killer के रूप में प्रचारित किया गया था. Shiba Inu को एथेरियम (ERC-20 token) ब्लाकचेन पर बनाया गया है.
Shiba Inu coin Facts
रिलीज़ डेट | अगस्त 2020 |
ऑफिसियल वेबसाइट | shibatoken.com |
मार्केट रैंक | #10 |
बाजार प्रभुत्व | 1.32% |
Circulating supply | 1 quadrillion (10^15) |
Source-coinmarketcap.com
भारत में Shiba Inu coin कैसे ख़रीदे-How to buy Shiba Inu coin in India
भारत में Shiba inu कॉइन को खरीदने के लिए आपको WazirX पर जाकर ईमेल आई डी रजिस्टर करके KYC करना होगा. KYC करने के के बाद बैंक डिटेल ऐड करनी होगी फिर ‘Exchange’ आप्शन पर जाकर Shiba inu को सर्च करे और Current price या खुद तय की हुई प्राइस पर ख़रीदे. याद रखे बिना KYC के आप कोई भी क्रिप्टो खरीद या बेच नहीं सकते है. भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज जैसे WazirX, Buyucoin, CoinDCX, CoinSwitch Kuber से भी shiba inu कॉइन ख़रीदा जा सकता है. WazirX एक्सचेंज पर क्रिप्टो के लिए कम से 100 रूपये निवेश कर सकते है. जो कि दूसरे विदेशी एक्सचेंज से बहुत कम है.
अब मै शीबा इनु कॉइन खरीदने का चरणबद्ध तरीका बताता हूँ. ध्यान से सारे स्टेप्स को फॉलो करे.
WazirX भारत का सबसे भरोसेमंद बिट कॉइन और क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है. सबसे ज्यादा भारतीय इसी एक्सचेंज को यूज करते है. इसीलिये मै WazirX को लेकर बताऊंगा. सारे एक्सचेंज पर क्रिप्टो खरीदने का तरीका एक समान है.
- सबसे पहले WazirX ऐप या वेबसाइट ओपन करे और Sign Up पर क्लिक करे
- ईमेल और पासवर्ड भरकर Sign Up करे
- अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए ईमेल में भेजे गए OTP को भरे.
- अब आपको आई डी प्रूफ अपलोड करके KYC वेरिफिकेशन करना होगा
- अब ‘fund’ में जाकर कुछ रूपये जमा करे.
- मनी ऐड हो जाने के बाद ‘Exchange’ पर क्लिक करे और सर्च बॉक्स में SHIB सर्च करे
- SHIB सर्च करने पर आपके पास Shiba को खरीदने के लिए BTC,USDT, INR दिखाई देंगे. आपको INR चुनना है.
Note- WazirX में रुपये UPI, Internet Banking, Mobikwik app के द्वारा ऐड कर सकते है.
ये भी पढ़े
- क्रिप्टोकरेंसी कैसे बनाये? अपना क्रिप्टोकरेंसी बनाने के 4 तरीके
- Cryptocurrency kya hoti hai: क्रिप्टो करेंसी क्या है? क्रिप्टोकरेंसी का मतलब क्या होता है ?
- India में Floki Inu कैसे ख़रीदे?
Shiba Inu coin price in INR
नवम्बर 2021 में शीबा इनु की प्राइस 0.0054 रूपये है.
Shiba Inu coin को किस करेंसी में खरीद सकते है?
शीबा इनु कॉइन को आप रूपये या डॉलर में खरीद सकते है.
Shiba inu का प्राइस 1 रुपये कब होगा?
वार्निंग
अगर आप भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहते है तो एक बार क्रिप्टो एक्सपर्ट से सलाह जरुर ले. क्योंकि क्रिप्टो करेंसी की कीमत तेजी से उठती है तो तेजी से गिरती भी है. आप लाभ और नुकसान के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे. भारत में क्रिप्टो करेंसी रेगुलेटेड नहीं है इसलिए सोच समझ कर इन्वेस्ट करे.