आधार कार्ड लोन कैसे ले

घर बैठे आधार कार्ड लोन कैसे ले-आधार कार्ड से होम लोन और पर्सनल लोन कैसे ले?

आधार कार्ड से होम लोन कैसे ले? आज हम आपको बताएँगे कि Aadhar card se loan kaise milega क्योंकि आधार कार्ड से लोन लेना काफी आसान है. आपको पता ही होगा कि बैंक से लोन लेने में कितने ज्यादा समय बर्वाद होता है और बहुत से डॉक्यूमेंट भी देने पड़ते है. सरकार हर जगह आधार कार्ड को बढ़ावा दे रही है और हर सरकारी योजना के लिए इसे अनिवार्य कर दिया गया है. क्योंकि इसमे आपकी सारी बायो मेट्रिक जानकारी होती है. इसीलिये अब बहुत से बैंक और वित्तीय संस्था आधार कार्ड पर लोन देने लगी है. याद रखे आधार कार्ड के साथ आपको पैन कार्ड भी लोन के लिए देना पड़ेगा.

हम यहा पर हम जानेंगे कि आधार कार्ड पर लोन कैसे लिया जाता है जिसमे हमें ये जानकारी मिलेगी कि आधार कार्ड से होम लोन कैसे ले और आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे ले?

1. आधार कार्ड से कितने तरह का लोन मिल सकता है?

आधार कार्ड से मुख्य रूप से दो तरह का लोन मिलता है होम लोन और पर्सनल लोन. आधार कार्ड से होम लोन की सुविधा आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड देती है जबकि आधार कार्ड से पर्सनल लोन की सुविधा अब बैंक भी देने लगे है.

2. आधार कार्ड से लोन लेने के लिए मापदंड 

Aadhar card se loan लेने के लिए आवेदन कर्ता को निम्न लिखित शर्ते पूरी करनी होगी.

  • आयु 18 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए
  • भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड जरुर होना चाहिए.
  • बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना जरुरी है.
  • लोन चुकाने लायक होना चाहिए. (क्रेडिट स्कोर > 750)

3. आधार कार्ड लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स 

आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए निम्न लिखित डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए

  • फोटो आई डी प्रूफ(आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आई डी में से कोई एक)
  • एड्रेस प्रूफ (पासपोर्ट,,राशन कार्ड, बिजली बिल आदि में से कोई एक)
  • पिछले 6 महीने का सैलरी स्लिप

4. आधार कार्ड होम लोन ब्याज दर 

अभी आधार कार्ड पर होम लोन केवल आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ही देती है इसलिए इसी की होम लोन ब्याज दर नीचे दी गयी है.

वेतन भोगी (Salaried) – 11.75% to 16.50%
स्वरोजगार (Self-Employed) – 12.75% to 17.00%
प्रॉपर्टी पर लोन (Loan against Property) – 15.00% to 17.00%

5. आधार कार्ड पर्सनल लोन ब्याज दर 

आधार कार्ड पर्सनल लोन ब्याज दर अलग अलग बैंको का अलग अलग होता है. इसके लिए आपको अपने बैंक से बात करनी होगी. आप औसत ब्याज दर 10 % मान सकते है.

6. आधार कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा

आधार कार्ड से आपको दो तरह का लोन मिल सकता है पहला होम लोन और दूसरा पर्सनल लोन. यहा पर आधार कार्ड से होम लोन और पर्सनल लोन कैसे ले, दोनों के बारे में बताया जायेगा.  सुविधा aadharhousing.com देती है जबकि आधार कार्ड से पर्सनल लोन की सुविधा बैंक देते है.

a. आधार कार्ड पर होम लोन कैसे ले

जब आप Aadhar Housing Finance Ltd से लोन लेते है तो आपको कुछ विकल्प दिए जाते है.

  • होम लोन
  • प्लाट लोन
  • घर का विस्तार या नवीनीकरण
  • संपत्ति के बदले लोन

आधार कार्ड से लोन कैसे ले

 

आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए आपको आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (AHFL) की वेबसाइट https://aadharhousing.com/ पर जाना होगा. सारा प्रोसेस यही से शुरू होगा.

  • सबसे पहले aadharhousing.com ओपन करे.
  • अब आपके सामने होम पेज पर I want to apply का बटन दिखाई देगा, उसके नीचे आप्शन में से लोन के लिए कोई एक चुने.
  • अब फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी सही से भरे. और सबमिट कर दे

फॉर्म में आपको निम्न लिखित जानकारी भरनी होगी

  • आपका नाम, उप नाम
  • ईमेल आई डी, मोबाइल नंबर
  • लैंड लाइन नंबर, जन्म तारीख
  • पिन कोड, राज्य, आपके पास का आधार सेंटर, आय प्रमाण पत्र
  • रोजगार स्टेटस, लोन का उद्देश्य, लोन राशि

b. आधार कार्ड पर पर्सनल लोन कैसे ले

आधार कार्ड पर पर्सनल लोन लेने के लिए आप मोबाइल से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. बहुत सी प्राइवेट कंपनी और बैंक आधार कार्ड पर लोन देते है. इसके इए वो आधार कार्ड को KYC के रूप में यूज करते है. 

  • सबसे पहले आप उस बैंक की वेबसाइट या ऐप ओपन करे जहा से आपको लोन लेना है.
  • वेबसाइट पर आप लोन सेक्शन में जाकर पर्सनल लोन पर क्लिक करे 
  • अब आप पर्सनल लोन के लिए पात्रता चेक करे
  •  पात्रता चेक करने के बाद Apply पर क्लिक करे.
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी जानकारी जैसे नाम, रोजगार विवरण आदि भरे.
  • बैंक आपकी जानकारी फोन करके वेरीफाई करेगी.
  • अब आपको आधार कार्ड अपलोड सबमिट करना होगा.
  • आधार कार्ड की जानकारी वेरीफाई होने के बाद आपको लोन राशि अकाउंट में भेज दी जाएगी 

ये भी पढ़े 

FAQ:आधार कार्ड से लोन कैसे ले

आधार कार्ड से कितना लोन मिल सकता है?
आधार होम लोन में अधिकतम 25 लाख रुपये मिल सकते है.

आधार कार्ड पर लोन का पुनर्भुगतान की अवधि (Repayment period) कितना है?
5 to 30 years

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?
न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम 60 साल

निष्कर्ष:आधार कार्ड लोन कैसे ले

दोस्तों आपको ये पोस्ट Aadhar card se loan kaise le हिंदी में अच्छे से समझ आ गया होगा. Aadhar card se loan लेना बहुत आसान है और आपको किसी बैंक के चक्कर भी लगाने की जरुरत नहीं है. और याद रखे आप लोन की भरपाई करने में सक्षम हो नहीं तो आपको Aadhar card se loan मिलने में मुश्किल हो सकती है. क्योंकि कंपनी या बैंक उन्ही को लोन देते है जो लोन चुका सकते है.

4 thoughts on “घर बैठे आधार कार्ड लोन कैसे ले-आधार कार्ड से होम लोन और पर्सनल लोन कैसे ले?”

  1. क्या आधार कार्ड से लोन लेने पर कुछ गिरवी रखना होता है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TATA की इस Share से कंपनी को हुआ तगड़ा मुनाफा इन 4 शेयर्स ने इन्वेस्टर्स को रुलाया 5 shares gave up to 53.6% returns in 5 days Tata Mutual Funds are proved money doubling schemes Foreign banks FDs : High interest rates in India