phonepe loan kaise milta hai

Phonepe loan kaise milta hai | PhonePe से लोन कैसे ले @0% Interest Rate पर?

दोस्तों आज आपको बताया जायेगा कि Phonepe loan kaise milta hain, PhonePe से लोन कैसे ले, फोन पे लोन पर कितना ब्याज लगता है, PhonePe से लोन कैसे लेते है? फोन पे से अधिकतम कितनी राशि तक का लोन मिलता है?

दोस्तों आज के समय में पैसा सबकी जरुरत है और बिना पैसे कोई काम नहीं होता है. इसलिए पैसा कमाना सबके लिए जरुरी है. लेकिन सब लोग इतना पैसा नहीं कमा पाते कि वो अपनी जरूरते पूरी कर पाए और जब इनके पास पैसा खत्म हो जाता है तब हमें लोन की जरुरत पड़ती है और कभी कभी तो हमें तुरंत पैसे की जरुरत होती है. और आपको भी पता है कि बैंक वाले लोन के लिए कितना चक्कर लगवाते है. इसलिए आज हम आपको Phonepe लोन कैसे मिलता है (Phonepe loan kaise milta hain) इस बारे में बताएँगे. फोन पे से लोन इंस्टेंट तुरंत मिलता है. इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं होती है.

Phonepe Loan क्या है?

Phonepe Loan फोन पे द्वारा शुरू किया गया लोन सर्विस है जिसमे तुरंत पर्सनल लोन दिया जाता है. फोन पे लोन की सुविधा अपनी मूल कंपनी फ्लिप्कार्ट के द्वारा ग्राहकों को देती है.  इस लोन को लेने के लिए आपको एक ही अकाउंट (मोबाइल नंबर) से दोनों ऐप को लिंक करना होता है.

आपको बता दे कि फोन पे UPI आधारित एक पेमेंट एप्लीकेशन है जिसकी शुरुआत फ्लिप्कार्ट ने वर्ष 2015 में की थी. भारत में इस समय फोन पे सबसे ज्यादा सफल पेमेंट एप्लीकेशन है.और सबसे ज्यादा वित्तीय सेवाए (Financial Service) जैसे इन्सुरेंस, बिल जमा, सोना खरीदना, Mutual Funds, Investments  भी इसी ऐप में मिलती है. इसीलिये इस ऐप को यूज करने वालो की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस समय भारत के 30 करोड़ लोग इस ऐप को यूज करते है.

PhonePe Loan Features 2021

PhonePe Loan Details

अधिकतम लोन राशि 60,000
इंटरेस्ट रेट 0 %
लोन प्रदाता कंपनी फोन पे
लोन टाइप इंस्टेंट पर्सनल लोन
योग्यता आयु 18 वर्ष से ऊपर और फ्लिप्कार्ट अकाउंट, CIBIL स्कोर 700+
लोन अवधि 45 दिन
एप्लीकेशन प्रोसेस केवल ऑनलाइन

Phonepe लोन कैसे मिलता है? (Phonepe loan kaise milta hai 2021)

फोन पे लोन लेने के लिए आपको फोन पे ऐप और फ्लिप्कार्ट ऐप पर एक ही मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना होता है. ये मोबाइल नंबर, आधार से लिंक होना चाहिए. अकाउंट बनाने के बाद आपको फ्लिप्कार्ट ऐप में Flipkart Pay Later एक्टिवेट करना होता है जिसके बाद फोन पे में आपकी लोन राशि दिखने लगती है.

Phonepe से लोन कैसे लें (Phonepe Se Loan Kaise Le 2021)

फोन पे से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. सारे प्रोसेस फोन पे ऐप पर ही करने होते है. फोन पे लोन के लिए किसी फोन पे की किसी शाखा में जाने की जरुरत नहीं है. आपको कोई भी पेपर वर्क नहीं करना है. फोन पे में बहुत से सर्विस ऐड है जिससे आपको पेमेंट के लिए दूसरा ऐप की जरुरत नहीं पड़ती है इसलिए फोन पे बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. Phonepe से लोन कैसे लें इसके सारे स्टेप्स नीचे बताये गए है.

  1. Phonepe से लोन के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में Phonepe इनस्टॉल करे 
  2. अब मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे और बैंक अकाउंट को ऐड करे
  3. अब आप मोबाइल में फिर से फ्लिप्कार्ट एप्लीकेशन डाउनलोड करे
  4. फ्लिप्कार्ट में उसी नंबर से रजिस्टर करे जो फोनपे में यूज किया था.
  5. अब फ्लिप्कार्ट में Flipkart Pay Later पर जाकर अकाउंट बनाये. यहा पर आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. डॉक्यूमेंट के आधार पर आपको क्रेडिट मिलती है. KYC पूरी होने पर आपके फ्लिप्कार्ट अकाउंट में राशि दिखने लगेगी.
  6. अब आप फोनपे ओपन करके My Money विकल्प पर क्लिक करे. वहा पर आपको  Flipkart Pay Later दिखाई देगा. इस पर क्लिक करते ही आपको लोन की राशि दिखने लगेगी. आपकी लोन राशि आपके CIBIL स्कोर पर निर्भर करती है.

ये भी पढ़े

PhonePe लोन के लिए योग्यता | PhonePe Loan Eligibility

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 58 वर्ष
  • CIBIL स्कोर 700 से ऊपर होना चाहिए. ये स्कोर 700 से कम होने पर आपको लोन मिलने का चांस बहुत कम है.
  • फ्लिप्कार्ट अकाउंट होना चाहिए
  • पहले से किसी तरह का कोई नहीं होना चाहिए.
  • आधार कार्ड फोन नंबर से लिंक जरुर होना चाहिए.

PhonePe Loan FAQ (फोन पे लोन सम्बंधित प्रश्न) 

Phonepe Loan अधिकतम कितना मिलता है ?

अधिकतम 60,000 रूपये 

PhonePe लोन के लिए कौन से डाक्यूमेंट चाहिए | PhonePe Loan Documents

आधार कार्ड और पैन कार्ड 

फोनपे लोन पर कितना ब्याज दर लगता है | PhonePe Interest Rate

फोनपे लोन 45 दिनों के लिए दिया जाता है और इस दौरान इस पर कोई भी ब्याज नहीं लगता है.

PhonePe Loan कहा यूज कर सकते है?

फोन पे पर किसी भी तरह का लेन देन जैसे बिजली बिल भरना, क्रेडिट कार्ड बिल,फ्लिप्कार्ट शॉपिंग, रिचार्ज करना, ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग, Loan EMI आदि में कर सकते है.

क्या फोन पे से लोन लेने के लिए इनकम प्रूफ की जरुरत होती है? 

फोन पे लोन लेने के लिए कोई इनकम प्रूफ नही देना होता है.

PhonePe Loan कैसे देती है?

फोन पे लोन अपनी मूल कंपनी फ्लिप्कार्ट के द्वारा देती है. और इसके लिए आपको फोन पे और फ्लिप्कार्ट ऐप दोनों को लिंक करना होता है.

क्या अब भी फोन पे लोन की सुविधा देता है?

फोन पे ने लोन की सुविधा बंद कर दी है. लेकिन आप Flipkart Pay Later को एक्टिवेट करके कुछ पैसे क्रेडिट ले सकते है. ये पैसा फोन पे ऐप में ट्रान्सफर नहीं होता है. आपको फ्लिप्कार्ट में शॉपिंग ही यूज करना होगा.

Phonepe Loan Customer Care Number

फोन पे से सम्बंधित शिकायत या सहायता के लिए आप 080-6872 7374,  022-6872 7374 पर बात कर सकते है या फिर अधिकारिक वेबसाइट phonepe.com/contact-us  या फिर  support.phonepe.com पर जाकर संपर्क कर सकते है.

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि Phonepe लोन कैसे मिलता है और कैसे आप फोन पे से लोन कैसे लेते है. फोन पे लोन पर कितना ब्याज लिया जाता है. फोन पे लोन पर अधिकतम कितनी राशि ले सकते है जैसी फोन पे लोन से जुडी सारी जरुरी जानकारी आपको बता दी है. इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे और इस जरुरी जानकारी को फेसबुक और व्हात्सप्प आदि पर शेयर जरुर करे.

1 thought on “Phonepe loan kaise milta hai | PhonePe से लोन कैसे ले @0% Interest Rate पर?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TATA की इस Share से कंपनी को हुआ तगड़ा मुनाफा इन 4 शेयर्स ने इन्वेस्टर्स को रुलाया 5 shares gave up to 53.6% returns in 5 days Tata Mutual Funds are proved money doubling schemes Foreign banks FDs : High interest rates in India