HDFC MF स्कीम: म्युचुअल फंड HDFC ने इक्विटी सेगमेंट में 3 नई mutual fund योजनाएं लॉन्च की हैं, ETF सेक्टर में फंड जिनका उद्देश्य लंबी अवधि के निवेश के माध्यम से धन बनाना है।
HDFC की नई ETF म्यूचुअल फंड स्कीमों में HDFC निफ्टी मिडकैप 150 ETF, HDFC निफ्टी स्मॉलकैप 250 ईटीएफ और एचडीएफसी एसएंडपी BSE 500 ईटीएफ हैं, इस स्कीम में आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी 2023 है। तिथि से पहले फंड में निवेश को वापस नहीं लिया जा सकता है।
ये भी पढ़े :- Budget 2023 Hindi: जानिए क्या है नया टैक्स
आप कितना पैसा निवेश करना शुरू कर सकते हैं?
HDFC की तीन योजनाओं एचडीएफसी निफ्टी mid cap 150 ईटीएफ, एचडीएफसी निफ्टी स्मॉलकैप 250 ईटीएफ और HDFC SIP बीएसई 500 ईटीएफ को फंड में महज 500 रुपये में निवेश किया जा सकता है, जबकि फंड में कोई एंट्री और एग्जिट लोड नहीं है।
ये भी पढ़े :- Digital Currency: घर-घर पहुंचा डिजिटल करेंसी, अब जल्द ही आपके शहर में भी मिलेगा
किन निवेशकों को इस फंड में निवेश करना चाहिए?
जैसा कि आप देख सकते हैं, फंड स्मॉलकैप, मिडकैप और सेंसेक्स 500 कंपनियों में निवेश करेगा, जो निवेशक लंबी अवधि के लिए संपत्ति बनाना चाहते हैं, वे निवेश करने के लिए इनमें से किसी भी फंड को चुन सकते हैं। हालांकि, यह याद रखने योग्य है कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि फंड अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सक्षम होगा।
Mutual Fund Scheme | बेंचमार्क | किन कंपनियों में निवेश किया जायेगा |
---|---|---|
HDFC NIFTY Midcap 150 ETF | NIFTY Midcap 150 Index (TRI) | NIFTY Midcap के इन्हीं 150 कंपनियों में निवेश किया जायेगा |
HDFC NIFTY Smallcap 250 ETF | NIFTY Smallcap 250 TRI | NIFTY Smallcap के इन्ही 250 कंपनियों में पैसा निवेश किया जायेगा |
HDFC S&P BSE 500 ETF | S&P BSE 500 TRI | इन्ही 500 कंपनियों में निवेश किया जायेगा |
ये भी पढ़े :- EPFO withdrawal: कोरोना इमरजेंसी में पैसों की जरूरत ऐसे पूरी करे. निकाले दूसरी बार PF से पैसा