इस समय Floki Inu coin कई लाख गुना रिटर्न देने के कारण बहुत चर्चा में है. इतने कम समय में इतना ज्यादा रिटर्न किसी भी क्रिप्टो करेंसी ने नहीं दिया है. पिछले कुछ महीनो से मीम कॉइन बहुत चर्चा में है. जैसे Doge coin, Shiba Inu, Floki Inu, Kishu Inu आज हम Floki Inu के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि भारत में Floki Inu कैसे ख़रीदे (How to buy floki inu in India) और क्या है इसका इतिहास.
Floki Inu क्या है-What is Floki Inu in Hindi?
Floki Inu क्रिप्टो करेंसी (floki cryptocurrency) मीम कॉइन है जिसकी कम कीमत निवेशको को आकर्षित कर रही है. ये कॉइन एलोन मस्क के शीबा इनु-नस्ल के पालतू जानवर से प्रेरित ऑल्ट कॉइन है. Floki Inu वेब साईट पर दिए गए जानकारी के अनुसार इस कॉइन को शिबा इनु समुदाय के सदस्य और फैन्स ने शुरू किया था. ये Ethereum and Binance स्मार्ट चेन पर काम करता है.
Floki Inu का इतिहास
जून 2021 में एलोन मस्क ने ट्वीट करके कहा था कि उनके नए पप्पी डॉग शीबा इनु का नाम फ्लोकी रखा जाएगा. उसी के तुरंत बाद इस कॉइन की शुरुआत शिबा इनु समुदाय के सदस्य और फैन्स ने की थी. ये प्रोजेक्ट एक मीम कॉइन से आगे का सोच कर शुरू किया गया है. ये एकमात्र ऐसा प्रोजेक्ट है जो एलोन मस्क के भाई Kimbal Musk के Million Gardens Movement से अधिकारिक तौर पर जुड़ा हुआ है. सितम्बर 2021 में फ्लोकी इनु की प्राइस 250,000% बढ़ गयी थी और 8 अक्टूबर 2021 को 340,000 % तक बढ़ गयी थी.
फ्लोकी इनु कीमत-Floki Inu price
December 2021 में फ्लोकी इनु की प्राइस 0.0001066 डॉलर है जो कि भारतीय मुद्रा में 0.0081 रूपये है. अगस्त 2021 में Floki Inu शुरूआती प्राइस 0.00000002 डॉलर थी.
भारत में Floki Inu कैसे ख़रीदे-How to invest in floki inu in India?
Floki Inu (FLOKI) एक्सचेंज से कैसे ख़रीदे
Floki Inu बहुत ही कम क्रिप्टो एक्सचेंज पर उपलब्ध है. ये Wazirx और Binance पर लिस्ट नहीं हुआ है. भारतीय एक्सचेंज Wazirx पर रजिस्टर होते ही ये पोस्ट अपडेट कर दिया जायेगा. Floki टोकन को Gate.io, Uniswap, PancakeSwap से खरीद सकते है. जैसे अगर किसी भी एक्सचेंज में पहले USDT खरीदना होगा जिसके बाद आप फ्लोकी इनु को खरीद सकते है.
Gate.io एक्सचेंज पर खरीदने के लिए आपको ईमेल से रजिस्टर करना होगा. और कुछ फण्ड डालना होगा. Gate.io में फण्ड डालने के लिए आपको किसी दूसरे एक्सचेंज से कुछ क्रिप्टो करेंसी डालनी होगी. या फिर P2P के द्वारा USDT खरीदना होगा. उसके बाद आप Floki Inu खरीद सकते है.
1. सबसे पहले उस एक्सचेंज पर अकाउंट बनाये जो FLOKI INU को सपोर्ट करता है
किसी भी एक्सचेंज पर अकाउंट बनाने के लिए आपको बेसिक जानकारी जैसे ईमेल,पासवर्ड, अपना पूरा नाम आदि भरना होगा. अकाउंट को सिक्योर करने के लिए आपसे मोबाइल नंबर भी माँगा जा सकता है. फण्ड ऐड करने के लिए आपका Know Your Customer (KYC) वेरिफिकेशन भी होता है.KYC में आपको एक आई डी प्रूफ अपलोड करनी होती है.
2. अपने अकाउंट में फण्ड ऐड करे
ज्यादातर क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज आपको fiat currency जैसे USD, EUR, AUD में फ्लोकी इनु को खरीदने का विकल्प देती है. फण्ड डालने के लिए Credit और Debit cards का भी यूज किया जा सकता है. क्रेडिट कार्ड से पैसे ऐड करते समय ट्रांजैक्सन फीस पर जरुर ध्यान दे.
3. FLOKI INU ख़रीदे
सभी क्रिप्टो एक्सचेंज पर क्रिप्टो करेंसी खरीदने का तरीका एक समान ही होता है. खरीदने के लिए सबसे एक्सचेंज का ऐप या वेबसाइट ओपन करे और सर्च बार पर क्लिक करे. सर्च बार में Floki Inu (FLOKI) सर्च करे. अब वो राशि भरे जितने का आप खरीदना चाहते है. एक्सचेंज कैलकुलेट करके बता देगा कि आपको उस राशि में कितने फ्लोकी इनु मिलेंगे.
लेन देन की पुष्टि करने से पहले transaction details को चेक जरुर करे जैसे कितनी राशि में कितना क्रिप्टो मिला. क्रिप्टो करेंसी खरीदने के बाद आप उसी एक्सचेंज में स्टोर कर सकते है.या फिर किसी क्रिप्टो वॉलेट में ट्रान्सफर कर सकते है.
Trust Wallet से Floki Inu कैसे ख़रीदे?
क्रिप्टो वॉलेट, एक्सचेंजों से अलग होते है. वॉलेट में आप डिजिटल करेंसी की कस्टडी रखते है जबकि क्रिप्टो एक्सचेंज में आप private keys रखते है. आप कोई भी वर्चुअल वॉलेट चुन सकते है. मै यहा पर Trust Wallet को लेकर बताऊंगा. अगर आपके पास ट्रस्ट वॉलेट नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. और अपना अकाउंट बना ले साथ में कुछ BNB को वॉलेट में ट्रान्सफर कर ले.
- सबसे पहले Trust Wallet ओपन करे और DApps पर क्लिक करे
- अब PancakeSwap पर क्लिक कर दे.
- PancakeSwap आपके वॉलेट से कनेक्ट होने के लिए पूछेगा. आपको कनेक्ट पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद एक्सचेंज वाली विंडो ओपन होगी उसमे आपको From में BNB (Binance Smart Chain) सेलेक्ट कर ले.और ‘To’ में FLOKI टोकन चुन ले.
- अब ऊपर setting वाले आइकॉन पर क्लिक करके Slippage Tolerance में 9 से 12 % के बीच कोई भी भर दे.
- अब Swap पर क्लिक करके Confirm Swap पर क्लिक कर दे.
- अब Smart Contract call विंडो ओपन होगी जिसमे नेटवर्क फी, टोटल आर्डर की जानकारी होगी,
- उसके बाद Approve पर क्लिक कर दे. आपका Floki Inu buy हो जायेगा.
Floki खरीदने के बाद Trust Wallet में Floki बैलेंस नहीं दिखाता है. इसके लिए आपको ट्रस्ट वॉलेट के सर्च बॉक्स में जाकर Floki सर्च करे और floki bep 20 को ऐड कर ले. इसके बाद आपके वॉलेट में floki बैलेंस दिखने लगेगा.
आप BNB bep 20 के अलावा Ethereum ERC20 का भी यूज करके फ्लोकी खरीद सकते है. याद रखे खरीदने से पहले ट्रस्ट वॉलेट में BNB या ETH जरुर रखे.
Floki खरीदने के लिए आप theflokiinu.com पर जाकर भी खरीद सकते है. वहा पर आपको Buy On Pancake swap पर क्लिक करके अपना वॉलेट ऐड करना होगा. जिसके आप अमाउंट सलेक्ट करके floki खरीद (floki coin buy) सकते है.
- Trust wallet क्या है? ट्रस्ट वॉलेट कैसे यूज करे?
- भारत में Shiba Inu coin कैसे ख़रीदे?
- क्रिप्टो करेंसी क्या है? क्रिप्टो करेंसी और वास्तविक करेंसी जैसे रूपये में क्या अंतर है?
Note
आपको बता दूँ कि एलन मस्क Doge कॉइन को इस साल के शुरुआत से ही सपोर्ट कर रहे है. और अब ये Floki Inu कॉइन को भी सपोर्ट कर रहे है. जब भी एलन मस्क किसी कॉइन को लेकर ट्वीट करते है तो उस कॉइन की प्राइस तेजी से बदलती है.
अगर आपने पहले कभी कोई क्रिप्टो करेंसी नहीं खरीदी है तो पहले आपको क्रिप्टो एक्सचेंज जैसे Wazirx, Binance पर अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आप वहा पर कोई भी क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते है. और अपने ट्रस्ट वॉलेट में ट्रान्सफर कर सकते है.
Warning
ये जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से लिखी गई है. लेखक आपको किसी भी क्रिप्टो करेंसी खरीदने की सलाह नहीं दे रहा है. अगर आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहते है तो एक बार क्रिप्टो एक्सपर्ट से सलाह जरुर ले. क्योंकि क्रिप्टो करेंसी की कीमत तेजी से उठती है तो तेजी से गिरती भी है. आप लाभ और नुकसान के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे. भारत में क्रिप्टो करेंसी रेगुलेटेड नहीं है इसलिए सोच समझ कर इन्वेस्ट करे.
Ese kaise bech sakte he
अगर आपके पास floki inu है तो आपको किसी क्रिप्टो एक्सचेंज (बिनांस, wazirx आदि) में ट्रान्सफर करना होगा. फिर आप वहा पर आसानी से बेच सकते है.