घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? दोस्तों जब भी हम पैसे कमाने की बात करते है तो हमारे दिमाग में यही आता है कि किसी कंपनी या ऑफिस में जाकर हमें 9 to 5 जॉब करनी होगी लेकिन इन्टरनेट के आ जाने से बहुत कुछ बदल गया है हालाकि अभी भी लोगो को ऑफिस जॉब पसंद है लेकिन कुछ लोगो को स्वतंत्र होकर काम करना पसंद होता है, और तब लोग गूगल पर सर्च करते है जैसे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए, गूगल से पैसे कैसे कमाए, इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए.
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए-2021
इस पोस्ट में कुल 10 तरीके बताये गए है जिससे आप पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते है तो चलिए शुरू करते है
1.ब्लॉगर से ऑनलाइन पैसे कमाए
Blogger से पैसे कमाने के लिए आपको Blogger पर अपनी gmail id से लॉग इन करके खुद की वेबसाइट बनानी होगी।आपकी कि जानकारी के लिए बता दू blogger, Google की फ्री सर्विस है जिस पर आप वेबसाइट बनाकर अपनी रूचि के अनुसार कुछ भी लिख सकते है। ब्लॉग बनाने में मिनटों का समय लगता है। आप वर्डप्रेस का भी यूज कर सकते है. दिए गए तीन तरीको से आप blogger से पैसे कमा सकते है.
- Google Adsense
- Affiliate marketing
- Paid review
a. Google Adsense से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको इसे monetize करना होगा. इसके लिए आपको गूगल एडसेंस से अप्रूवल लेना होगा तब जाकर आपके ब्लॉग पर ads दिखायेगा जिससे आपकी earning होगी। google adsense पर अप्लाई करने से पहले अपने ब्लॉग पर कम से कम 30 पोस्ट (एक पोस्ट 600 शब्दों में) जरुर लिखे और कही से कॉपी न करे. इससे अप्रूवल जल्दी मिल जायेगा. Google adsense के आलावा आप media.net, revenuehits, pop ads, chitika पर भी अप्लाई कर सकते है. अगर आप के ब्लॉग पर ट्रैफिक कम भी है तब भी आप इन पर apply कर सकते है.
b. एफिलिएट मार्केटिंग से ऑनलाइन पैसे कमाए
c. पेड रिव्यु लिखकर पैसे कमाए
2. Youtube से पैसे कैसे कमाए
एक रिसर्च के अनुसार एक औसत यूजर, यूट्यूब पर हर महीने 6 घंटा बिताता है। यूट्यूब एक online video sharing प्लेटफार्म है जहा पर लोग विडियो शेयर करते है. यह पर कोई भी विडियो शेयर कर सकते है जैसे कुकिंग, सिंगिंग, टिप्स, सलाह, न्यूज़ कॉमेडी ,डांस आदि. यूट्यूब पर हर महीने लगभग हर महीने 92 मिलियन page view आते है youtube से पैसे कमाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
- Youtube ओपन करके अपने Gmail से लॉग इन करके एक चैनल बनाये और चैनल का छोटा और unique रखे.
- कोई भी मनपसंद टॉपिक चुनकर उस पर video बनाये और अपलोड करे.
- Video को SEO फ्रेंडली टाइटल दे और आखो को लुभाने वाला thumbnail चुने.
- Video को सोशल मीडिया पर वायरल कर दे.
- आप Google adsense से अपने चैनल को जोड़ दे। जैसे जैसे आपके video पर व्यूज बढ़ते जायेंगे आपकी कमाई भी बढती जाएगी.
Youtube से पैसे कमाने के अन्य तरीके है affiliate marketing, paid review. ये दोनों तरीके ठीक ऊपर बताये गए तरीको जैसे ही है बस अंतर इतना है कि यहा पर उस प्रोडक्ट का विडियो दिखाकर description में उस प्रोडक्ट को buy करने का लिंक देना होगा.
3. गेम खेलकर PAYTM कैश कमाने वाला ऐप
दोस्तों आप इन्टरनेट पर बहुत सारे ऐसे ऐप्स जहा पर अपना मनपसंद खेल खेलकर भी पैसे कमा सकते है. इनमे से कुछ free games है और कुछ में आपको थोड़े बहुत पैसे लगाने पड़ सकते है। इन गेम्स को खेलने के लिए महंगे मोबाइल की जरुरत नहीं है. जैसे mpl-mobile premier league, loco game, dream11 download, ace2three, junglee rummy . इन सारे ऐप से आप जो भी पैसा कमाते है उसे आप Paytm में ट्रान्सफर कर सकते है. मै आपको इस तरीके से पैसे कमाने के लिए माना करूँगा. क्योंकि ये एक तरह से जुआ जैसा गेम होता है. और इसकी आदत भी लग सकती है.
4. ऑनलाइन सेलिंग करके पैसे कैसे कमाए
6. किताबे पढ़कर पैसे कैसे कमाए
7. फोटोज बेचकर पैसे कैसे कमाए
8. फ्री लांसिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
9. Facebook और Instagram भी है कमाई का जरिया
फेसबुक और इन्स्ताग्राम अपने बिज़नेस को प्रमोट करने का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है. आपके फेसबुक और इन्स्ताग्राम पर फॉलोवर है तो आप किसी कम्पनी के प्रोडक्ट्स को कुछ पैसे लेकर प्रमोट कर सकते है या फिर किसी और के सोशल मीडिया पेज को भी प्रमोट कर सकते है. आप अपने सोशल मीडिया पेज पर किसी म्यूच्यूअल फण्ड या शेयर मार्केट ऐप का रेफेरल लिंक शेयर करके भी पैसे कमा सकते है. जैसे Upstox एक रेफेरल पर 800 रुपये से 1200 रुपये तक देता है.
10. Upstox से पैसे कमाए
कोरोना के समय से लोग म्यूच्यूअल फण्ड और शेयर मार्केट में ज्यादा रूचि लेने लगे है. और जिससे ट्रेडिंग ऐप पर यूजर्स की संख्या बढ़ने लगी है. ट्रेडिंग वाली कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए refer and earn प्रोग्राम चला रही है. Upstox के इस प्रोग्राम में जब आप अपने दोस्त को रेफेर करते है तो आपको हर रेफेर पर 800 रुपये मिलते है (अकाउंट खोलने पर) और जब आपका दोस्त कोई ट्रेड करता है तो आपको 400 रूपये और मिलते है. अगर आपका यूट्यूब, फेसबुक, इन्स्ताग्राम पेज है तो आप और भी ज्यादा पैसे कमा सकते है.
ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ महत्वपूर्ण Websites
ऑनलाइन फ्रॉड और से स्कैम बचने के टिप्स
कम से कम कितना कमा सकते है
- New Business Ideas in Hindi 2022-वर्ष 2022 के लिए कम निवेश वाले 12 बिज़नेस
- SBI E-Mudra Loan- बिज़नेस के लिए एसबीआई ई-मुद्रा कैसे ले?
- 2 महीने में 1 हजार ₹ को 34 लाख ₹ में बदलने वाला कॉइन