Cryptocurrency news

Crypto Index IC15-भारत का पहला क्रिप्टो करेंसी इंडेक्स लांच हुआ

Crypto Index IC15-क्रिप्टो करेंसी ऐप CryptoWire ने भारत में INDEX OF CRYPTOS (IC15) इंडेक्स को शुरू किया है जो दुनिया में 15 सबसे अधिक कारोबार वाली क्रिप्टोकरेंसी के प्रदर्शन पर नजर करेगा।  क्रिप्टोवायर ऐप को TickerPlant ने शुरू किया है. TickerPlant क्रिप्टो सांख्यिकी प्रदाता कम्पनी है जो क्रिप्टो करेंसी से सम्बंधित डाटा देती है.

कंपनी की प्रेस रिलीज़ के अनुसार,  क्रिप्टो इंडेक्स को लॉन्च का उद्देश्य क्रिप्टो और ब्लॉकचैन इकोसिस्टम के बारे में जागरूकता और ज्ञान को बढ़ाना है और निवेशकों के बीच Learn before earn-(कमाई से पहले सीखें)” अवधारणा को आगे बढ़ाना है.

ये इंडेक्स ऐसे समय में आया है जब भारत में क्रिप्टो में निवेश में तेजी  से किया जा रहा है जबकि क्रिप्टो को लेकर अभी सरकार की तरफ से कोई बिल भी नहीं आया है. शीतकालीन सत्र में ये बिल आने वाला था. लेकिन अभी तक इसकी कोई खबर नहीं है. IC15 इंडेक्स की गवर्नेंस कमेटी में Domain experts, Industry practitioners और शिक्षाविद भी शामिल है.

Watcher Guru रिसर्च वेबसाइट के अनुसार भारत में 100 million (10 crore) लोग है जिन्होंने क्रिप्टो में निवेश किया हुआ है. और निवेशकों में सबसे ज्यादा युवा है जो समझते है कि स्टॉक मार्केट अमीर लोगो के लिए लेकिन क्रिप्टो मार्केट सबके लिए है.

INDEX OF CRYPTOS (IC15)

क्रिप्टो इंडेक्स टॉप 15 क्रिप्टो करेंसी की एक लिस्ट है जिसमे उन क्रिप्टो का मार्केट कैपिटल, प्राइस चेंज आदि बताता है. इस क्रिप्टो इंडेक्स में सबसे अधिक कारोबार वाली 15 क्रिप्टोकरेंसी को रखा गया है. 1 जनवरी, 2022 तक, बिटकॉइन, एथेरियम, बिनेंस कॉइन और सोलाना IC15 इंडेक्स पर शीर्ष चार पर हैं. कुल 15 क्रिप्टो करेंसी के नाम जो एस लिस्ट में है- BitCoin, Ethereum, Binance Coin, Solana, Cardano, XRP, Polkadot, Terra, Avalanche, Dogecoin, Shiba Inu, Chainlink, Uniswap, Litecoin, Bitcoin Cash

ये भी पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TATA की इस Share से कंपनी को हुआ तगड़ा मुनाफा इन 4 शेयर्स ने इन्वेस्टर्स को रुलाया 5 shares gave up to 53.6% returns in 5 days Tata Mutual Funds are proved money doubling schemes Foreign banks FDs : High interest rates in India