Crypto Airdrop in Hindi
नमस्कार दोस्तों आज हम क्रिप्टो एयरड्रॉप्स (Crypto Airdrop in Hindi) के बारे में जानेंगे. Crypto Airdrop क्या है, क्रिप्टो एयरड्रॉप के प्रकार, क्रिप्टो एयरड्रॉप कैसे ले, फ्री में कॉइन कैसे मिलेगा, क्रिप्टो एयरड्रॉप स्कैम के बारे में भी बताएँगे. लेकिन इससे पहले आप क्रिप्टो करेंसी क्या होती है ये भी पढ़ ले.
क्रिप्टो स्टार्टअप द्वारा उनके प्रोजेक्ट और उनके नए टोकन को बढ़ावा देने के लिए अपनाई गई एक मार्केटिंग रणनीति (Marketing strategy)है. इसमें अपने मूल क्रिप्टो करेंसी को वर्तमान या नए यूजर्स को मुफ्त में दिया जाता है. लेकिन कभी-कभी, यूजर्स को दावा करने से पहले सरल कुछ promotional activities को पूरा करना पड़ता है, जैसे कि प्रोजेक्ट के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करना और उनके पोस्ट को शेयर करना.
विभिन्न प्रकार के क्रिप्टो एयरड्रॉप हैं लेकिन अधिकांश एयरड्रॉप एक ही लक्ष्य साझा करते हैं. प्रोजेक्ट का प्रचार करके यूजर में जागरूकता और रुचि बढ़ाना. कुछ एयरड्रॉप सीधे यूजर के वॉलेट में दिए जाते हैं, जबकि कुछ के लिए Manual claim की आवश्यकता होती है.
क्रिप्टो करेंसी वॉलेट वाला कोई भी व्यक्ति एयरड्रॉप प्राप्त कर सकता है या दावा कर सकता है, लेकिन आपको हमेशा स्कैमर से सावधान रहना चाहिए. जो आपके वॉलेट फंड को चुरा सकते हैं. कसी भी क्रिप्टो एयरड्रॉप का दावा करने से पहले उस प्रोजेक्ट की जाँच जरुर करे.
नए सिक्कों की लगातार बढ़ती संख्या के साथ, Crypto Investors और व्यापारियों के लिए सभी नई परियोजनाओं पर नज़र रखना मुश्किल है. जैसे, कुछ क्रिप्टो प्रोजेक्ट एयरड्रॉप को बाहर खड़े होने और जागरूकता बढ़ाने के तरीके के रूप में पेश करते हैं. जबकि हर कोई मुफ्त क्रिप्टो पसंद करता है, एयरड्रॉप हमेशा वैध नहीं होते हैं. आइए देखें कि क्रिप्टो एयरड्रॉप क्रिप्टो एयरड्रॉप क्या होता है. क्रिप्टो एयरड्रॉप कैसे काम करते हैं और क्रिप्टो एयरड्रॉप घोटालों से कैसे बचा जा सकता है.
क्रिप्टो एयरड्रॉप क्या है | Crypto Airdrop in Hindi
क्रिप्टो एयरड्रॉप्स कैसे काम करते हैं?
विभिन्न प्रकार के क्रिप्टो एयरड्रॉप हैं, लेकिन उनमें आमतौर पर क्रिप्टो करेंसी की एक छोटी मात्रा होती है जो कई वॉलेट्स (आमतौर पर Ethereum or Binance Smart Chain) में बांटा जाता है. लेकिन अब ऐसे प्रोजेक्ट भी हैं जो क्रिप्टो के बजाय एनएफटी (NFT)देते हैं.
कुछ क्रिप्टो प्रोजेक्ट बिना कुछ मांगे एयरड्रॉप दे देते है, जबकि अन्य आपसे दावा करने से पहले कुछ कामो को पूरा करने के लिए कहेंगे. जैसे कि सोशल मीडिया अकाउंट, न्यूज़लेटर की सदस्यता लेना, या अपने क्रिप्टो वॉलेट में न्यूनतम मात्रा में उस क्रिप्टो को रखना. हालांकि, इसकी गारंटी नहीं होती कि आपको हमेशा एयरड्रॉप्ड मिलेगा ही.
एयरड्रॉप्स का दावा कैसे करें?
क्रिप्टो एयरड्रॉप कैसे मिलेगा-How to find Upcoming Airdrops
-
Crypto airdrop websites खोजें जैसे कि coinmarketcap.com/airdrop
-
सोशल मीडिया पर भी #airdrop हैशटैग लिखकर सर्च कर सकते है.
-
विभिन्न क्रिप्टो करेंसी सेवाओं, उत्पादों, प्लेटफार्मों और ब्लॉकचेन के एक्टिव यूजर बने रहे .
-
Cryptocurrency forums and news portals में भी ध्यान दे.
एयरड्रॉप के प्रकार-Crypto Airdrop types in Hindi
जैसा कि हमने देखा कि क्रिप्टो एयरड्रॉप क्या होता है हिंदी में, क्रिप्टो करेंसी एयरड्रॉप के प्रकार के बारे में जानेंगे. एक मानक एयरड्रॉप है जिसमे क्रिप्टो को कई Wallet में ट्रान्सफर किया जाता है, लेकिन इसके आलावा भी बाउंटी, एक्सक्लूसिव और होल्डर एयरड्रॉप हैं.
a. Bounty airdrop (बाउंटी एयरड्रॉप)
बाउंटी एयरड्रॉप के लिए यूजर्स को कुछ कामो को पूरा करना होता है, जैसे कि ट्विटर पर प्रोजेक्ट के पेज को फॉलो करना उनके पोस्ट को शेयर करना, project’s official Telegram में शामिल होना, या एक पोस्ट बनाना और इंस्टाग्राम पर कुछ दोस्तों को टैग करना. बाउंटी एयरड्रॉप प्राप्त करने के लिए, आपको अपने क्रिप्टो Wallet address के साथ एक फ़ॉर्म भरने के लिए कहा जाएगा और आपके सोशल एक्टिविटी को फॉलो करके आपको एयर ड्राप दिया जायेगा.
b. Exclusive airdrop (एक्सक्लूसिव एयरड्रॉप)
ये एयरड्रॉप कुछ स्पेशल लोगो के लिए होता है. ये स्पेशल ओग वो होते है जो प्रोजेक्ट या स्टार्टअप के साथ लम्बे समय से जुड़े होते है. जैसे कि एक प्रोजेक्ट समुदाय का सक्रिय सदस्य या फिर प्रोजेक्ट को शुरू से ही समर्थन करना. इस तरह के एयर ड्राप के लिए आपको इनके समुदाय में हमेशा एक्टिव रहना होगा. सितंबर 2020 में, विकेंद्रीकृत एक्सचेंज (DEX) Uniswap ने एक निश्चित तारीख से पहले अपने प्रोटोकॉल के साथ बातचीत करने वाले प्रत्येक वॉलेट में 400 UNI को एयरड्रॉप किया. आज एक Uniswap की प्राइस 11 डॉलर से ज्यादा है.
एयरड्रॉप स्कैम से कैसे बचें?
इसी तरह के दूसरे मामले में, स्कैमर्स एक Fake airdrop की घोषणा करेंगे जो एक (Phishing website) फ़िशिंग वेबसाइट की ओर ले जाती है. ये वेबसाइट बिल्कुल ओरिजिनल वेबसाइट की तरह दिखती है, जब आप एस वेबसाइट से आप अपना वॉलेट कनेक्ट करते हैं और लेन-देन पर हस्ताक्षर (Sign a transaction) करते हैं, आपके वॉलेट से अन्य सारे टोकन निकाल लिए जाते है. इस स्कैम के शुरू से ही वो आपको नकली ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से आपको फसा लेते है. ये फेक सोशल अकाउंट भी आधिकारिक खातों के जैसे ही दिखते हैं.
निष्कर्ष: क्रिप्टो एयरड्रॉप क्या है हिंदी में
तो दोस्तों अब आपको समझ आ गया होगा कि क्रिप्टो एयरड्रॉप के आयोजन का मुख्या कारण ब्लॉकचेन स्टार्टअप, क्रिप्टो प्रोजेक्ट या सेवा को बढ़ावा देना है. यूजर्स को फ्री टोकन जारी करके, कंपनी अपनी प्रोजेक्ट को को बूस्ट कर सकती है. और अपने प्रोजेक्ट का तेजी से प्रचार भी करती है. जिसको भी फ्री में कॉइन चाहिए वो एयरड्रॉप के लिए अप्लाई कर सकते है. इस पोस्ट क्रिप्टो एयरड्रॉप क्या होता है हिंदी में से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है.
क्रिप्टो स्टार्टअप द्वारा उनके प्रोजेक्ट और उनके नए टोकन को बढ़ावा देने के लिए अपनाई गई एक मार्केटिंग रणनीति (Marketing strategy)है। क्रिप्टो एयरड्रॉप फ्री में नयी क्रिप्टो करेंसी लेने का बहुत ही अच्छा तरीका है. नहीं ऐसा नहीं है. लेकिन क्रिप्टो एयरड्रॉप में धोखाधड़ी के कुछ मामले सामने आये है. इसलिए क्रिप्टो एयरड्रॉप में अप्लाई करने से पहले अपना रिसर्च जरुर करे. क्रिप्टो एयरड्रॉप लेने के लिए आपको सोशल मीडिया जैसे ट्विटर पर #airdrop हैशटैग करके क्रिप्टो एयरड्रॉप सर्च करना होगा. जिससे आपको आने वाले सारे एयरड्रॉप के बारे में पता चल जाएगा. उसके बाद एयरड्रॉप वाले क्रिप्टो प्रोजेक्ट के बताये गए निर्देशों का पालन करके आप एयरड्रॉप ले सकते है.Crypto Airdrop FAQs
क्रिप्टो मार्केट में एयरड्रॉप क्या होता है?
क्या क्रिप्टो एयरड्रॉप धोखाधड़ी हैं?
मै क्रिप्टो एयरड्रॉप कैसे ले सकता हूँ?
अस्वीकरण: moneykhabar.in क्रिप्टोकरंसियों में निवेश और ट्रेड का समर्थन नहीं करता है। यह लेख केवल शिक्षा और सूचना उद्देश्यों के लिए है।
very nic blog apke youtube channel ka naam kya hai
BHAI BAHUT HEE ACCHA ARTICLE HAI, KYA HME OR BHI JANKARI DE SKTE HO AIRDROPS SE RELATED…(Thank You So Much For Giving Information)
thanks bro
Nice Info.
https://pendledrop.com/?ref=aa01b1b0