Crypto Airdrop क्या है

Crypto Airdrop क्या है? फ्री में क्रिप्टो एयरड्रॉप कैसे मिलेगा ?

Crypto Airdrop in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम क्रिप्टो एयरड्रॉप्स (Crypto Airdrop in Hindi) के बारे में जानेंगे. Crypto Airdrop क्या है, क्रिप्टो एयरड्रॉप के प्रकार, क्रिप्टो एयरड्रॉप कैसे ले, फ्री में कॉइन कैसे मिलेगा, क्रिप्टो एयरड्रॉप स्कैम के बारे में भी बताएँगे. लेकिन इससे पहले आप क्रिप्टो करेंसी क्या होती है ये भी पढ़ ले.

क्रिप्टो स्टार्टअप द्वारा उनके प्रोजेक्ट और उनके नए टोकन को बढ़ावा देने के लिए अपनाई गई एक मार्केटिंग रणनीति (Marketing strategy)है. इसमें अपने मूल क्रिप्टो करेंसी को वर्तमान या नए यूजर्स को मुफ्त में दिया जाता है. लेकिन कभी-कभी, यूजर्स को दावा करने से पहले सरल कुछ promotional activities को पूरा करना पड़ता है, जैसे कि प्रोजेक्ट के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करना और उनके पोस्ट को शेयर करना.

विभिन्न प्रकार के क्रिप्टो एयरड्रॉप हैं लेकिन अधिकांश एयरड्रॉप एक ही लक्ष्य साझा करते हैं. प्रोजेक्ट का प्रचार करके यूजर में जागरूकता और रुचि बढ़ाना.  कुछ एयरड्रॉप सीधे यूजर के वॉलेट में  दिए जाते हैं, जबकि कुछ के लिए Manual claim की आवश्यकता होती है.

क्रिप्टो करेंसी वॉलेट वाला कोई भी व्यक्ति एयरड्रॉप प्राप्त कर सकता है या दावा कर सकता है, लेकिन आपको हमेशा स्कैमर से सावधान रहना चाहिए.  जो आपके वॉलेट फंड को चुरा सकते हैं.  कसी भी क्रिप्टो एयरड्रॉप का दावा करने से पहले उस प्रोजेक्ट की जाँच जरुर करे.

नए सिक्कों की लगातार बढ़ती संख्या के साथ, Crypto Investors और व्यापारियों के लिए सभी नई परियोजनाओं पर नज़र रखना मुश्किल है. जैसे, कुछ क्रिप्टो प्रोजेक्ट एयरड्रॉप को बाहर खड़े होने और जागरूकता बढ़ाने के तरीके के रूप में पेश करते हैं. जबकि हर कोई मुफ्त क्रिप्टो पसंद करता है, एयरड्रॉप हमेशा वैध नहीं होते हैं. आइए देखें कि क्रिप्टो एयरड्रॉप क्रिप्टो एयरड्रॉप क्या होता है. क्रिप्टो एयरड्रॉप कैसे काम करते हैं और क्रिप्टो एयरड्रॉप घोटालों से कैसे बचा जा सकता है.

क्रिप्टो एयरड्रॉप क्या है | Crypto Airdrop in Hindi

एक क्रिप्टो एयरड्रॉप एक क्रिप्टो प्रोजेक्ट से कई वॉलेट में Digital assets के ट्रान्सफर को बताता है. परियोजना के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए वर्तमान या  नए यूजर्स को Coins or tokensदेने का विचार है. ये टोकन मुफ्त में दिए जाते हैं, लेकिन कुछ एयरड्रॉप के लिए यूजर्स को पहले कुछ कार्यों को करने की आवश्यकता होती है. क्रिप्टो एयरड्रॉप  वर्ष 2017 के शुरुआत में Initial Coin offering (ICO) बूम के दौरान लोकप्रिय हो गए, लेकिन आज भी कई Crypto projects द्वारा मार्केटिंग के रूप में उपयोग किया जाता है. क्रिप्टो एयरड्रॉप फ्री में नयी क्रिप्टो करेंसी लेने का बहुत ही अच्छा तरीका है.

क्रिप्टो एयरड्रॉप्स कैसे काम करते हैं?

विभिन्न प्रकार के क्रिप्टो एयरड्रॉप हैं, लेकिन उनमें आमतौर पर क्रिप्टो करेंसी की एक छोटी मात्रा होती है जो कई वॉलेट्स (आमतौर पर Ethereum or Binance Smart Chain) में बांटा जाता है. लेकिन अब ऐसे प्रोजेक्ट भी हैं जो क्रिप्टो के बजाय एनएफटी (NFT)देते हैं.

कुछ क्रिप्टो प्रोजेक्ट बिना कुछ मांगे एयरड्रॉप दे देते है, जबकि अन्य आपसे दावा करने से पहले कुछ कामो को पूरा करने के लिए कहेंगे. जैसे कि सोशल मीडिया अकाउंट, न्यूज़लेटर की सदस्यता लेना, या अपने क्रिप्टो वॉलेट में न्यूनतम मात्रा में उस क्रिप्टो को रखना. हालांकि, इसकी गारंटी नहीं होती कि आपको हमेशा एयरड्रॉप्ड मिलेगा ही.

कुछ मामलों में, Airdrops केवल उन वॉलेट्स को दिए जाते हैं जो एक निश्चित तारीख से पहले प्रोजेक्ट के प्लेटफॉर्म के साथ इंटरैक्ट करते हैं. 1INCH और Uniswap ऐसे लोकप्रिय उदाहरण हैं जिन्होंने शुरुआती यूजर को समर्थन देने के लिए इस मेथड का यूज किया.

एयरड्रॉप्स का दावा कैसे करें?

वॉलेट एड्रेस के बिना कोई एयरड्रॉप प्राप्त या दावा नहीं कर सकता है.  किसी भी क्रिप्टो करेंसी एयरड्रॉप का दावा करने के लिए आपको जो सबसे महत्वपूर्ण चीज चाहिए, वह है क्रिप्टो करेंसी वॉलेट जैसे कि MetaMask, Trust Wallet. इन्ही वॉलेट के एड्रेस में फ्री एयरड्रॉप भेजे जाते है. उसके बाद ही आप, देख सकते हैं कि आपके वॉलेट को मुफ्त टोकन मिले हैं या नहीं। यदि नहीं मिलते है, तो आपको एयरड्रॉप देने वाले क्रिप्टो प्रोजेक्ट की वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज पर जाकर उनसे  साथ बातचीत करना होगा.
एयरड्रॉप के लिए क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज के एड्रेस का यूज ना करे. इसके बजाय, यूजर्स को अपने फंड को स्टोर करने के लिए MetaMask या Trust Wallet या Ledger Wallet यूज करना चाहिए.

क्रिप्टो एयरड्रॉप कैसे मिलेगा-How to find Upcoming Airdrops

  • Crypto airdrop websites खोजें जैसे कि coinmarketcap.com/airdrop
  • सोशल मीडिया पर भी #airdrop हैशटैग लिखकर सर्च कर सकते है.
  • विभिन्न क्रिप्टो करेंसी सेवाओं, उत्पादों, प्लेटफार्मों और ब्लॉकचेन के एक्टिव यूजर बने रहे .
  • Cryptocurrency forums and news portals में भी ध्यान दे.

एयरड्रॉप के प्रकार-Crypto Airdrop types in Hindi

जैसा कि हमने देखा कि क्रिप्टो एयरड्रॉप क्या होता है हिंदी में, क्रिप्टो करेंसी एयरड्रॉप के प्रकार के बारे में जानेंगे. एक मानक एयरड्रॉप है जिसमे क्रिप्टो को कई Wallet में ट्रान्सफर किया जाता है, लेकिन इसके आलावा भी बाउंटी, एक्सक्लूसिव और होल्डर एयरड्रॉप  हैं.

a. Bounty airdrop (बाउंटी एयरड्रॉप)

बाउंटी एयरड्रॉप के लिए यूजर्स को कुछ कामो को पूरा करना होता है, जैसे कि ट्विटर पर प्रोजेक्ट के पेज को फॉलो करना उनके पोस्ट को शेयर करना,  project’s official Telegram में शामिल होना, या एक पोस्ट बनाना और इंस्टाग्राम पर कुछ दोस्तों को टैग करना. बाउंटी एयरड्रॉप प्राप्त करने के लिए, आपको अपने क्रिप्टो  Wallet address के साथ एक फ़ॉर्म भरने के लिए कहा जाएगा और आपके सोशल एक्टिविटी को फॉलो करके आपको एयर ड्राप दिया जायेगा.

b. Exclusive airdrop (एक्सक्लूसिव एयरड्रॉप)

ये एयरड्रॉप कुछ स्पेशल लोगो के लिए होता है. ये स्पेशल ओग वो होते है जो प्रोजेक्ट या स्टार्टअप के साथ लम्बे समय से जुड़े होते है. जैसे  कि एक प्रोजेक्ट समुदाय का सक्रिय सदस्य या फिर प्रोजेक्ट को शुरू से ही समर्थन करना. इस तरह के एयर ड्राप के लिए आपको इनके समुदाय में हमेशा एक्टिव रहना होगा. सितंबर 2020 में, विकेंद्रीकृत एक्सचेंज (DEX) Uniswap ने एक निश्चित तारीख से पहले अपने प्रोटोकॉल के साथ बातचीत करने वाले प्रत्येक वॉलेट में 400 UNI को एयरड्रॉप किया. आज एक Uniswap की प्राइस 11 डॉलर से ज्यादा है.

c. Holder airdrop ( होल्डर एयरड्रॉप)
जैसे इसके नाम से ही पता चलता है जो भी एक निश्चित मात्रा में डिजिटल मुद्रा को अपने वॉलेट में होल्ड करके रखता है. वो इस एयरड्रॉप के लिए योग्य हो जाता है. उन लोगों को मुफ्त में टोकन दिया जाता है. इसके लिए प्रोजेक्ट टीम आपसे क्रिप्टो होल्डिंग्स का एक स्क्रीनशॉट मांगती है. यदि यूजर के वॉलेट में बैलेंस न्यूनतम आवश्यकता को पूरा करता है, तो यूजर स्क्रीनशॉट केसाथ अपनी होल्डिंग के अनुसार मुफ्त टोकन का दावा कर सकते है.

एयरड्रॉप स्कैम से कैसे बचें?

आज के समय में बहुत ही छोटे छोटे प्रोजेक्ट भी अपना एयरड्रॉप ला रहे है. जिससे यह बताना चुनौतीपूर्ण हो सकता है कि कोई एयरड्रॉप सही है या स्कैम. किसी भी एयरड्रॉप के लिए साइन अप करने से पहले आपको हमेशा अपना रिसर्च जरुर करना चाहिए, और जब आपको अपने  वॉलेट को किसी वेबसाइट से कनेक्ट करने करने के लिए कहा जाए तो तब आपको और भी सावधान रहने की जरुरत है.  कभी-कभी, स्कैमर्स Tokens को कई Wallets में एयरड्रॉप कर कर देते है, लेकिन जब आप इन टोकन को क्रिप्टो एक्सचेंज या किसी अन्य वॉलेट में ट्रांसफर करने की कोशिश करते है तो आपका वॉलेट ही खाली हो जाता है.

इसी तरह के दूसरे मामले में, स्कैमर्स एक Fake airdrop की घोषणा करेंगे जो एक (Phishing website) फ़िशिंग वेबसाइट की ओर ले जाती है. ये वेबसाइट बिल्कुल ओरिजिनल वेबसाइट की तरह दिखती है, जब आप एस वेबसाइट से आप अपना वॉलेट कनेक्ट करते हैं और लेन-देन पर हस्ताक्षर (Sign a transaction) करते हैं, आपके वॉलेट से अन्य सारे टोकन निकाल लिए जाते है. इस स्कैम के शुरू से ही वो आपको  नकली ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से आपको फसा लेते है. ये फेक सोशल अकाउंट भी आधिकारिक खातों के जैसे ही दिखते हैं.

निष्कर्ष: क्रिप्टो एयरड्रॉप क्या है हिंदी में 

तो दोस्तों अब आपको समझ आ गया होगा कि क्रिप्टो एयरड्रॉप के आयोजन का मुख्या कारण ब्लॉकचेन स्टार्टअप, क्रिप्टो प्रोजेक्ट या सेवा को बढ़ावा देना है. यूजर्स को फ्री टोकन जारी करके, कंपनी अपनी प्रोजेक्ट को को बूस्ट कर सकती है. और अपने प्रोजेक्ट का तेजी से प्रचार भी करती है. जिसको भी फ्री में कॉइन चाहिए वो एयरड्रॉप के लिए अप्लाई कर सकते है. इस पोस्ट क्रिप्टो एयरड्रॉप क्या होता है हिंदी में  से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है. 

Crypto Airdrop FAQs

क्रिप्टो मार्केट में एयरड्रॉप क्या होता है?

क्रिप्टो स्टार्टअप द्वारा उनके प्रोजेक्ट और उनके नए टोकन को बढ़ावा देने के लिए अपनाई गई एक मार्केटिंग रणनीति (Marketing strategy)है। क्रिप्टो एयरड्रॉप फ्री में नयी क्रिप्टो करेंसी लेने का बहुत ही अच्छा तरीका है.

क्या क्रिप्टो एयरड्रॉप धोखाधड़ी हैं?

नहीं ऐसा नहीं है. लेकिन क्रिप्टो एयरड्रॉप में धोखाधड़ी के कुछ मामले सामने आये है. इसलिए क्रिप्टो एयरड्रॉप में अप्लाई करने से पहले अपना रिसर्च जरुर करे.

मै क्रिप्टो एयरड्रॉप कैसे ले सकता हूँ?

क्रिप्टो एयरड्रॉप लेने के लिए आपको सोशल मीडिया जैसे ट्विटर पर #airdrop हैशटैग करके क्रिप्टो एयरड्रॉप सर्च करना होगा. जिससे आपको आने वाले सारे एयरड्रॉप के बारे में पता चल जाएगा. उसके बाद एयरड्रॉप वाले क्रिप्टो प्रोजेक्ट के बताये गए निर्देशों का पालन करके आप एयरड्रॉप ले सकते है.

अस्वीकरण: moneykhabar.in क्रिप्टोकरंसियों में निवेश और ट्रेड का समर्थन नहीं करता है। यह लेख केवल शिक्षा और सूचना उद्देश्यों के लिए है।

4 thoughts on “Crypto Airdrop क्या है? फ्री में क्रिप्टो एयरड्रॉप कैसे मिलेगा ?”

  1. BHAI BAHUT HEE ACCHA ARTICLE HAI, KYA HME OR BHI JANKARI DE SKTE HO AIRDROPS SE RELATED…(Thank You So Much For Giving Information)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TATA की इस Share से कंपनी को हुआ तगड़ा मुनाफा इन 4 शेयर्स ने इन्वेस्टर्स को रुलाया 5 shares gave up to 53.6% returns in 5 days Tata Mutual Funds are proved money doubling schemes Foreign banks FDs : High interest rates in India