Dhani App से लोन कैसे ले, धनी एप से 15 लाख की Personal Loan kaise le? (Dhani loan app in Hindi) धनी एप लोन रजिस्ट्रेशन, धनी एप लोन फाइनेंस से लोन कैसे ले, धनी पर्सनल लोन पात्रता, दस्तावेज, आवेदन, अकाउंट, धनी एप लोन फाइनेंस अधिकारिक वेबसाइट, धनी एप लोन हेल्पलाइन नंबर, धनी एप से लोन आवेदन कैसे करें
धनी लोन डिटेल्स: धनी एप क्या है? धनी एप से लोन कैसे ले?
दोस्तों आज कल लोगऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते है. इसी को ध्यान में रखकर इंडियाबुल्स धनी एप की शुरुआत की गयी है. इस एप को आप केवल शॉपिंग एप मत समझिये. ये एक आल इन एप है मतलब आप इस एप से कोई भी बिल पे कर सकते है, एप से ही डॉक्टर से परामर्श लेकर दवाई भी आर्डर कर सकते है, Demat और ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते है, एप को शेयर करके 10 हजार तक कमा सकते है और सबसे जरुरी अगर आपको पैसे की जरुरत है तो घर बैठे पर्सनल लोन, वाहन ऋण, चिकित्सा ऋणआदि ले सकते है.गूगल प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस एप को डाउनलोड कर चुके है.
आपको भी पता होगा कि लोन लेने के लिए बैंक के कितने चक्कर लगाने पड़ते है और कितने तरह के डॉक्यूमेंट मांगे जाते है है. धनी एप की यही खासियत है आपको केवल आधार कार्ड देना होता है और पैन कार्ड नंबर. इसके अलावा आपसे कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं माँगा जाता है. और इंस्टेंट क्रेडिट की इस सेवा के कारण ही करोडो लोग इस एप को यूज करते है. और आज कल तो आयुष्मान खुराना और महेंद्र सिंह धोनी भी इसका प्रचार करते है.
तो चलिए शुरू करते है और जानते है Dhani app क्या होता है और Dhani app से पर्सनल लोन कैसे लेते है?
Dhani app क्या है-What is Dhani app in Hindi
इंडियाबुल्स कंपनी ने IndiaBulls Dhani फोन से लोन की शुरुआत की है. इंडियाबुल्स धनी एक मोबाइल एप जो तुरंत पर्सनल लोन देता है. इस एप को आप स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए भी युज कर सकते है. जैसे कि दवाई खरीदना, डॉक्टर से परामर्श करना, शेयर मार्केट में निवेश करना, बिल भरना आदि. यहा पर आपको Dhani OneFreedom card दिया जाता है जिसमे आपको 5 लाख की सीमा तक का इंस्टेंट क्रेडिट बिना किसी ब्याज के दिया जाता है.
धनी एप को शेयर करके और धनी एप पर गेम खेलकर आप पैसे भी कमा सकते है. इंडियाबुल्स ग्रुप एक भारतीय कंपनी है जिसका मुख्यालय गुड़गांव में है. इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2000 में हुई थी. इंडियाबुल्स के फाउंडर और चेयरमैन समीर गहलोत है. ये कंपनी हाउसिंग, फाइनेंस, फार्मा, इन्सुरेंस जैसे क्षेत्र में काम करती है.
इंडियाबुल्स कंपनी वेबसाइट के जरिये धनी लोन देती है और अब ये धनी एप के जरिये 5 लाख तक का क्रेडिट देती है.
Dhani app पर मिलने वाली सेवाए
धनी एप मिलने वाली सेवाए आप खुद अपनी जरुरत के अनुसार चुन सकते है. ये सारी सेवाए अनिवार्य नहीं है.
- Pharmacy- 25 % डिस्काउंट के साथ ऑनलाइन दवाई खरीदने की सुविधा
- Doctors on Demand- चौबीसों घंटे सातो दिन (24 x 7) डॉक्टर से बात करने की सुविधा, 150 रूपये मासिक शुल्क के साथ.
- OneFreedom- 5 लाख तक का इंस्टेंट क्रेडिट 0% ब्याज पर, फ्री Dhani Rupay card, सभी खरीदारी पर 2 % कैशबैक, फिक्स मासिक शुल्क इसके अलावा कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं, डॉक्टरों से असीमित बार सलाह की सुविधा,
- Supersaver card- इसमे 100 मासिक शुल्क के साथ RuPay आधारित धनी कार्ड दिया जाता है. इस कार्ड से पेमेंट करने पर 5 % का कैशबैक दिया जाता है. फ्री डॉक्टर परामर्श, चुनिन्दा शहरो में 1 घंटे में दवाइयों की डिलीवरी, दवाइयों पर 40 % तक का डिस्काउंट.
- Stocks- फ्री खाता ओपनिंग, वार्षिक रखरखाव शुल्क जीरो, इंट्राडे और F&O पर प्रति ट्रेड 15 रूपये शुल्क
धनी एप डाउनलोड-Dhani app download
धनी एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों पर उपलब्ध है. धनी एप को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर ओपन करके Dhani सर्च करे या फिर नीचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है.
धनी पर्सनल लोन पात्रता
धनी पर्सनल लोन के लिए सबसे जरुरी पात्रता ये हैं कि आवेदक के पास कोई नौकरी हो या फिर वो खुद का बिज़नेस करता हो।
धनी एप कैसा है?
धनी एप आल इन वन एप है. ये एप लोगो की वित्तीय और स्वास्थ्य जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाय गया है. इसीलिये धनी एप पर फाइनेंस से लेकर स्वास्थ्य संबंधी सारी सेवाए मिलती है. अगर आप धनी एप यूज करते है तो आपको कोई और एप फाइनेंस के लिए यूज नहीं करना होगा. और किसी और एप पर स्वास्थ्य संबधी जरुरत के लिए निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. एक तरफ ये एप आपसे कुछ सेवाओ के लिए मासिक शुल्क भी लेता है तो तो दूसरी तरफ ये आपको कैशबैक भी देता है.
धनी एप के लिए जरुरी दस्तावेज (Important Documents)
धनी एप के लिए केवल आधार कार्ड की जरुरत होती है अगर आधार कार्ड नहीं है तो पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ भी चल जायेगा. ये डाक्यूमेंट्स केवल अपलोड करने होते है कही भेजना नहीं होता है.
धनी एप पर अकाउंट कैसे बनाएं
- धनी एप डाउनलोड करने के बाद आपको मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है. याद रखे उसी मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे जो आपके बैंक और आधार कार्ड से लिंक हो.
- फिर आपको पासवर्ड चुनना होगा.
- अब आपको आधार कार्ड से KYC करना होगा और फिर OTP भरना होगा.
- धनी एप पर आपका अकाउंट बन गया है. अब आप धनी एप की सेवाओ का लाभ ले सकते है.
Dhani OneFreedom कार्ड क्या होता है?
धनी वन फ्रीडम कार्ड RuPay आधारित कार्ड होता है जो आपको 0 % ब्याज पर 5 लाख तक क्रेडिट लिमिट देता है. इसके साथ में इस कार्ड के कुछ फीचर नीचे दिए गए है. सभी पेमेंट पर 2 % का कैशबैक मिलता है. धनी फार्मेसी पर दवाइयों पर 35 % डिस्काउंट दिया जाता है. Dhani Stocks के साथ @zero ब्रोकरेज फ्री ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते है.
धनी एप से पर्सनल लोन कैसे ले-How to apply for Dhani app loan?
कई लोगो को लगता है अब धनी एप से लोन मिलना बंद हो चुका है क्योंकि अब धनी एप में पर्सनल लोन का आप्शन दिखाई नहीं देता है बल्कि अब पर्सनल लोन के जगह आपको Credit line का आप्शन मिलता है. क्रेडिट लाइन भी एक तरह का पर्सनल लोन है. क्रेडिट लाइन में आपको Dhani OneFreedom कार्ड लेना होगा. Dhani OneFreedom कार्ड एक एटीएम कार्ड के तरह ही होता है जिसे आप अपने घर पर भी मंगा सकते है. इसी कार्ड के द्वारा आपको 5 लाख तक का क्रेडिट 0 % ब्याज पर मिल सकता है. जिसे आप धनी एप के जरिये या फिर एटीएम कार्ड के तरह यूज कर सकते है.
- सबसे पहले आप धनी एप में लॉग इन करके ओपन करे और Dhani OneFreedom पर क्लिक करे
- इसके बाद आपको आधार नंबर भरकर KYC करनी होगी.
- KYC के लिए Generate OTP पर क्लिक करे
- OTP और जन्म तिथि भरे
- पर्सनल जानकारी भरे
- इसके बाद आपसे पूछा जायेगा कि आप Salaried है या Self employed. साथ में मंथली इनकम, पैन नंबर और माता का नाम भरना होगा.
- फिर Agree एंड Continue पर क्लिक करके अपनी सेल्फी अपलोड करे
- अब आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना है. इसके लिए आप बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड भरे और validate अकाउंट पर क्लिक करे.
- अब आपका एप्लीकेशन सक्सेस फुल हो जायेगा.
ये भी पढ़े
- एसबीआई बैंक से लोन कैसे ले? SBI एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
- SBI E-Mudra Loan-एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे?
- एजुकेशन लोन कैसे ले-ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे और ब्याज दर कितनी है समझे सारी प्रक्रिया
- सेक्योर्ड और अनसेक्योर्ड लोन में अंतर
- PhonePe से लोन कैसे ले @0% Interest Rate पर?
- सिर्फ 5 मिनट में नवी एप्प से लोन कैसे ले
धनी कार्ड से लोन लेने से पहले ये बाते भी जान ले
जैसा कि मैंने पहले ही बता दिया है धनी एप अब लोन नहीं देता है. वो आपको क्रेडिट लिमिट देता है.
- धनी एप से जो आपको Dhani OneFreedom कार्ड मिलता है उसकी कुछ मंथली फीस होती है. जो कि 199 रूपये प्रति माह से शुरू होती है.
- धनी एप की वेबसाइट पर दिए गए जानकारी के अनुसार आप राशि को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर नहीं कर सकते है. बैंक अकाउंट में पैसे भेजने का विकल्प हटा दिया गया है.आप ऑनलाइन या ऑफलाइन इस कार्ड को पेमेंट के यूज कर सकते है. और आपको हर पेमेंट पर 2 % कैशबैक मिलता है.
- धनी कार्ड पर सारी राशि एक साथ नहीं मिलती है. वो हर दिन एक लिमिट या कोटा के साथ आपको दी जाती है. और हर दिन की राशि को 3 इंटरेस्ट फ्री क़िस्त में 60 दिनों में भरना होता है.
धनी लोन कस्टमर केयर नंबर
0124-6555-555 इस नंबर पर सोमवार से शुक्रवार के बीच ग्राहक सुबह 8 से शाम 8 बजे के बीच कॉल करके अपनी समस्या बता सकते है. इसके आलावा कस्टमर support@dhani.com पर ईमेल भी कर सकते है.
धनी एप सम्बंधित प्रश्न (Dhani App FAQ’s)
Dhani OneFreedom card का इंटरेस्ट चार्ज कितना है?
धनी वन फ्रीडम कार्ड पर कोई भी ब्याज नहीं देना होता है. इस कार्ड पर ग्राहकों को क्रेडिट लाइन एक फिक्स मासिक शुल्क पर दी जाती है.
क्या Dhani app पर्सनल लोन देता है?
धनी एप अब किसी भी तरह का लोन नहीं देता है. धनी एप में लोन के स्थान पर क्रेडिट लाइन शुरू किया गया है. जिसमे आपको लोन के तरह ही प्रतिदिन खर्च सीमा के साथ पैसे दिए जाते है. अगर आपको धनी एप से लोन चाहिए तो आप धनी लोन सर्विस की अधिकारिक वेबसाइट dhaniloansandservices.com पर जाकर अप्लाई कर सकते है.
Dhani card से लोन कैसे ले?
धनी कार्ड से लोन लेने के लिए आपको धनी वन फ्रीडम कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा जिसके तहत आपको लोन राशि दी जाएगी.
धनी एप पर शिकायत कैसे कर सकते है?
धनी कस्टमर केयर नंबर 0124-6165722 काल करके या फिर support@dhani.com पर ईमेल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है.
धनी कार्ड के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
धनी वन फ्रीडम कार्ड के लिए आपको KYC करवानी होती है जिसके लिए केवल आधार कार्ड की जरुरत होती है. आधार कार्ड नहीं होने पर पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ भी दे सकते है.
दोस्तों आपको इन्टरनेट पर बहुत से वेबसाइट मिल जायेंगी जो ये कहती है धनी एप लोन देता है. असल वो सारी जानकारी पुरानी हो चुकी है. पहले धनी एप जो लोन मिलता था उसका ब्याज बहुत ज्यादा (13 % से ज्यादा) होता था. जिसके वजह से लोगो ने इससे दूरी बनाई. लेकिन अब धनी एप की मूल कंपनी इंडियाबुल्स ने लोन सेवा को खत्म करके इंस्टेंट क्रेडिट लाइन सेवा शुरू की है जिसमे आपको तुरंत पैसे दिए जाते है.
तो दोस्तों आपको समझ आ गया होगा कि धनी एप क्या है (Dhani app kya hai in Hindi) “और धनी एप से लोन कैसे ले. इस जानकारी को सभी को शेयर करे ताकि लोगो को धनी एप के बारे में सही बाते पता चल सके.