पर्सनल लोन कैसे लें-पर्सनल लोन लेने का तरीका स्टेप बाई स्टेप, पर्सनल लोन लेने के लिए किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है
जब भी आपको पर्सनल लोन या कोई भी लोन लेना हो तो आपको सबसे पहले ये देखना चाहिए कि आपको लोन किस लिए चाहिए, लोन लेने की क्या प्रक्रिया है, कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए जिससे लोन मिलने की प्रक्रिया तेजी से हो सके और लोन चुकाने की ब्याज दर कितनी है. ये सारी बाते पता होने से आपका काम तेजी से होने लगता है और लोन राशि आपके खाते में पहुच जाती है. तो चलिए जानते है कि पर्सनल लोन कैसे ले सारे स्टेप्स के साथ.
पर्सनल लोन क्या होते है?
पर्सनल लोन एक प्रकार का असुरक्षित लोन (अनसिक्योर्ड लोन) होता है जिस पर ग्राहक को किसी प्रकार की कोई गारंटी नहीं देनी होती है.
बैंक जो लोन देते है वो लोन दो तरह के होते है पहला सिक्योर्ड लोन (Secured Loan)और दूसरा अनसिक्योर्ड लोन (Unsecured Loan). सिक्योर्ड लोन हमेशा किसी गारंटी (Asset) पर दिया जाता है. जैसे आपकी गाडी पर बैंक का अधिकार तब तक रहेगा जब तक कि आप गाड़ी का सारा लोन चुका ना दे.
अनसिक्योर्ड लोन में आपसे कोई गारंटी नहीं ली जाती है. पर्सनल लोन, स्टूडेंट लोन, इंस्टेंट लोन और क्रेडिट कार्ड लोन अनसिक्योर्ड लोन में आते है. अनसिक्योर्ड लोन हमेशा ग्राहक की वित्तीय दक्षता जैसे क्रेडिट हिस्ट्री, सैलरी आदि देखकर दी जाती है. पर्सनल लोन में सिक्योर्ड लोन की अपेक्षा ब्याज दर अधिक होती है और ये कम समय के लिए दिए जाते है.
पर्सनल लोन 5 से 6 वर्ष के लिए जाता है. और इस ब्याज दर 8.45 से 24 % तक हो सकती है. लोन राशि 50 हजार से 20 लाख तक हो सकती है. हालाँकि कुछ बैंक या संस्था इससे ज्यादा राशि 40 लाख तक पर भी पर्सनल लोन देते है. पैसा बाज़ार के अनुसार अभी यूको बैंक, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया बैंक सबसे कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन देती है.
ये भी पढ़े
- सेक्योर्ड और अनसेक्योर्ड लोन में अंतर | Difference between Secured Loan and Unsecured Loan in Hindi
- आधार कार्ड से होम लोन और पर्सनल लोन कैसे ले?
पर्सनल लोन के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है?
- आई डी प्रूफ ( पैन कार्ड, वोटर आई डी कार्ड, पासपोर्ट, आधार , ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक)
- एड्रेस प्रूफ (बिजली या पानी बिल, पासपोर्ट आदि)
- दो फोटो पासपोर्ट साइज़
- सैलरी स्लिप ( कम से कम 3 or 6 महीने का)
पर्सनल लोन कैसे ले-ऑनलाइन और ऑफलाइन द्वारा?
अब ज्यादतर बैंक और वित्तीय संस्थान ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी लोन देने की सुविधा देने लगे है. और अगर आपका इन्टरनेट बैंकिंग अकाउंट है तो आप प्री एप्रूव्ड लोन के लिए योग्य हो सकते है. ऑनलाइन में आपको सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करने पड़ेंगे. अब लोग ऑनलाइन लोन लेने लगे है जिससे समय की बचत हो जाती है.
ऑफलाइन पर्सनल लोन कैसे लें?
- जिस बैंक से लोन लेना उस बैंक में जाए. कोशिश करे उसी बैंक से लोन ले जहा आपका अकाउंट हो.
- पर्सनल लोन फॉर्म लेकर सारी जानकारी सही से भरे
- जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, सैलरी स्लिप आदि फॉर्म के साथ जमा करे.
- अब बैंक आपके दस्तावेजो को वेरीफाई करके आपको सूचित करेगा.
ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे लें?
सारे बैंक में Online Loan Apply करने का तरीका एक ही होता है. आपको बैंक की वेबसाइट पर लोन सेक्शन में जाकर अप्लाई करना होता है. मान लेते है आपको ICICI बैंक से पर्सनल लोन लेना है.और आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है.
- सबसे पहले ICICI बैंक की वेबसाइट www.icicibank.com खोले.
- वेबसाइट के पेज पर Loan सेक्शन में जाए
- Personal loan में Apply पर क्लिक करे
- अब सामने ओपन हुए फॉर्म में अपनी जानकारी भरे और सारे जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट कर दे.
अब बैंक सारे डॉक्यूमेंट चेक करेगा और देखेगा कि आप लोन चुकाने में समर्थ है या नहीं. और हो सकता है बैंक वाले आपको कॉल भी करे. ये सब हो जाने के बाद आपके अकाउंट में लोन राशि भेज दी जाएगी.
पर्सनल लोन कहा से ले?
- Dhani app से पर्सनल लोन
- SBI एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई
- PhonePe से लोन कैसे ले @0% Interest Rate पर
- नवी एप्प से पर्सनल लोन
दोस्तों मुझे लगता है आपको ये पोस्ट पर्सनल लोन कैसे लें अच्छे से समझ आ गया होगा. मैंने यहा पर आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन पर्सनल लोन कैसे लेते है के बारे में सब कुछ बता दिया है. पर्सनल लोन की मुख्य जानकारी जैसे ब्याज दर और ऋण अवधि (loan tenure) के बारे में आपको बैंक से संपर्क करना होगा या फिर बैंक की वेबसाइट पर देखना होगा. ये ब्याज दर त्योहारों के समय कुछ कम हो सकते है.
दोस्तों ये जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हात्सप्प आदि पर शेयर जरुर करियेगा.