क्रिप्टो करेंसी कब खरीदे या बिट कॉइन कब खरीदे When to buy and sell Cryptocurrency, What is the best time to buy CryptoCurrency?
क्रिप्टो करेंसी दोस्तों आज के समय में इन्टरनेट पर हर जगह क्रिप्टो करेंसी ही चर्चा का विषय बना हुआ है. कई लोगो को तो यही नहीं पता होता है क्रिप्टो करेंसी क्या होता है और जिनको पता होता है उन्हें ये पता नहीं होता है क्रिप्टो करेंसी कब खरीदे या क्रिप्टो करेंसी कब खरीदनी चाहिए. असल में क्रिप्टो का मार्केट बहुत ही अस्थिर (Volatile) होता है. शेयर मार्केट के तरह क्रिप्टो मार्केट में भी क्रिप्टो करेंसी या टोकन के प्राइस बहुत तेजी से ऊपर नीचे होते है. यहाँ पर आप बहुत जल्दी ज्यादा पैसा कमा सकते है और बहुत जल्दी खो भी सकते है. इसीलिए क्रिप्टो में निवेश से पहले मार्केट इमोशन को समझना जरुरी है.
आज हम आपको बताएँगे कि क्रिप्टो करेंसी कब खरीदना चाहिए. क्रिप्टो खरीदने या बेचने से पहले थोडा क्रिप्टो के बारे में जान लेते है ताकि जिन्हें इसके बारे में नहीं पता है उन्हें भी क्रिप्टो के बारे में बेसिक आईडिया समझ आ जाए.
क्रिप्टो करेंसी क्या होता है
क्रिप्टो करेंसी पैसे का डिजिटल रूप होती है जिसे केवल इलेक्ट्रॉनिक रूप से बिना किसी बैंक ही यूज किया जा सकता है. इस करेंसी को आप भौतिक रूप से छू नहीं सकते है. इस करेंसी का लेन देन के कंप्यूटर या मोबाइल से ही होता है. कभी-कभी क्रिप्टो करेंसी को कॉइन या टोकन भी कहा जाता है. सबसे पहली क्रिप्टो करेंसी Bit coin को माना जाता है.
क्रिप्टो करेंसी के बारे में विस्तार से यहाँ पढ़े क्रिप्टो करेंसी क्या है? क्रिप्टो करेंसी और वास्तविक करेंसी जैसे रूपये में क्या अंतर है?
क्रिप्टो करेंसी कब खरीदे और कब बेचे-When to buy and sell cryptocurrency?
आपने देखा होगा लोग कहते है क्रिप्टो खरीद लो लेकिन ये कोई नहीं बताता कि क्रिप्टो करेंसी कब खरीदे. क्योंकि क्रिप्टो मार्केट भी शेयर मार्केट की तरह ऊपर नीचे होता रहता है. हो सकता है आपने जब कोई क्रिप्टो ख़रीदा हो तब क्रिप्टो मार्केट अपने हाई लेवल पर था और आपने किसी क्रिप्टो करेंसी जैसे बिट कॉइन को बहुत ज्यादा प्राइस पर खरीद लिया तब आपको काफी समय तक बिट कॉइन को होल्ड करना होगा ताकि आपको कुछ प्रॉफिट हो.
क्रिप्टो करेंसी खरीदने का कोई समय नहीं होता है. सब कुछ मार्केट के इमोशन पर निर्भर करता है. और मार्केट का इमोशन हमारे डर और लालच पर निर्भर करता है. क्रिप्टो या स्टॉक मार्केट में निवेश करते समय हमें अपने दो भावना डर और लालच पर नियंत्रण बहुत जरुरी है. डर और लालच ही आपको स्टॉक मार्केट और क्रिप्टो मार्केट का किंग बना सकते है. चलिए इन्ही दो पर वॉरेन बफे का निवेश का गोल्डन नियम है जो आपके सारी जिंदगी काम आएगा.
Warren buffett golden investing rule
दुनिया के सबसे बड़े निवेशक Warren Buffett (वॉरेन बफे) ने एक बार निवेश के बारे में एक बात कही थी
“Fearful when others are greedy, and greedy when others are fearful.”
इसका मतलब हुआ कि जब लोग लालची होते है तब आपको डरना चाहिए और जब लोग डरते है तब आपको लालची होना चाहिए. ये नियम हर जगह लागू होता है. जैसे रियल स्टेट, क्रिप्टो करेंसी, शेयर मार्केट आदि.
चलिए एक बार फिर से इस लाइन Fearful when others are greedy को समझने की कोशिश करते है. जब शेयर मार्केट में लोग लालची होते है (मतलब खरीदने लगते है) तब शेयर की प्राइस आसमान छूने लगती है और ऐसे टाइम पर शेयर खरीदने से बचना चाहिए. क्योंकि हो सकता है आप किसी भी स्टॉक या शेयर को ओवर प्राइस (अधिक भुगतान) में खरीद ले.
अब दूसरा लाइन Greedy when others are fearful को समझते है. जब लोग डरकर स्टॉक या शेयर बेचने लगते है तब आपको लालच करना चाहिए मतलब आपको खरीदना चाहिए.
ये नियम क्रिप्टो को खरीदने या बेचने में भी लागू होता है. इसके लिए सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि क्रिप्टो मार्केट में कैसा माहौल है. मतलब क्रिप्टो निवेशक डर में है या लालच में है. इसके लिए दो तरीके है. पहला तरीका है क्रिप्टो एक्सचेंज में
Crypto Fear & Greed Index
क्रिप्टो बाजार का व्यवहार बहुत ही भावनात्मक होता है. जब मार्केट ऊपर (ग्रीन) जा रहा होता है तब लोग सोचते है कही ये अवसर खो ना दे इसलिए वो खरीदने लगते है. और इस चक्कर में वो कई करेंसी को बहुत ज्यादा प्राइस में खरीद लेते है. और जब मार्किट नीचे (रेड) जा रहा होता है वो पैनिक होने लगते है और डरकर कम प्राइस पर बेचने लगते है. इसी भावनात्मक प्रतिक्रिया से बचने के लिए हम क्रिप्टो खरीदने या बेचने के लिए Crypto Fear & Greed Index का यूज करेंगे.
सबसे पहले एक वेबसाइट alternative.me/crypto को ओपन करे. क्रिप्टो करेंसी खरीदने का नियम हम यही से समझेंगे. इस वेबसाइट पर Crypto Fear & Greed Index देखने की सुविधा मिलती है. ये इंडेक्स हमें ये बताता है कि क्रिप्टो मार्केट में कैसा माहौल है. मतलब निवेशक डर रहे है या फिर लालच कर रहे है.
- 0=Extreme Fear
- 100=Extreme Greed
ऊपर दिए गए इंडेक्स फोटो में 100 हमें बताता है कि जहां 0 “अत्यधिक भय” की ओर इशारा करता है जबकि 100 ” अत्यधिक लालच” का प्रतिनिधित्व करता है.
- सुई 100 पर होने पर हमें पता चलता है कि निवेशक अपने लालच पर कण्ट्रोल नहीं कर रहे है और जमकर खरीदारी कर रहे है. इस केस में आपको कोई भी पैसा नहीं लगाना है. इस समय मार्केट हरा होता है.
- सुई 0 पर होने का मतलब हुआ कि निवेशक या लोगो में डर का माहौल है जिससे लोग अपनी क्रिप्टो बेचने में लगे है. जो कि आपके लिए खरीदने का एक अच्छा अवसर हो सकता है. इस समय मार्केट लाल होता है.
तो कहने का सार यही है कि जब मार्केट ग्रीन हो या ऊपर चढ़ रहा हो तब आपको निवेश करने से बचना चाहिए. और जब मार्केट रेड या नीचे गिर रहा हो तब आपको निवेश करना चाहिए. सुई जितना ज्यादा 0 की तरफ होगा उतना ही क्रिप्टो में निवेश करना सेफ होगा.
क्रिप्टो करेंसी खरीदने से पहले किन बातो का ध्यान रखे?
Don’t put in more than you can afford to lose
क्रिप्टो करेंसी कम समय में बहुत ज्यादा रिटर्न देने के साथ बहुत रिस्की भी होता है. आप इतना समझ लीजिये जब कोई क्रिप्टो से बहुत ज्यादा पैसा कमाया होता है तब कई लोग अपना पैसा हार चुके होते है. इसलिए क्रिप्टो करेंसी में उतना ही पैसा लगाये जितना आप खोने की हिम्मत रखते है. पता चला कि आपने सारा पैसा लगा दिया और आपके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं है.
Whitepaper
जब भी कोई क्रिप्टो करेंसी मार्केट में आती है तो हर करेंसी का एक वाइट पेपर भी रिलीज़ किया जाता है. जो उस करेंसी के बारे बताता है उसका उपयोग क्या है, scalability,विकास की संभावनाएं क्या है. अगर ये सब आपको समझने में दिक्कत होती है तो आप किसी क्रिप्टो एक्सपर्ट या Authorise Crpto Blog को फॉलो करे.
Research
कभी भी बिना किसी रिसर्च के किसी क्रिप्टो करेंसी में निवेश ना करे. जिस भी करेंसी में निवेश करना चाहते है उस करेंसी के बारे में सोशल मीडिया जैसे यु ट्यूब या ट्विटर पर चेक करे और देखे कि कोई बड़ा इवेंट होने वाला है क्या. वाइट पेपर जरुर पढ़े.
ये भी पढ़े
- भारत में Shiba Inu coin कैसे ख़रीदे?
- Floki Inu coin : Floki Inu कैसे ख़रीदे?
- Trust wallet क्या है? ट्रस्ट वॉलेट कैसे यूज करे?
- Budget 2022 Cryptocurrency Tax News: क्रिप्टोकरेंसी पर अब देना होगा टैक्स. जानिये कितना ?
- क्रिप्टो कॉइन और टोकन में क्या अंतर है?
- क्रिप्टो करेंसी : PUBLIC KEY AND PRIVATE KEY क्या होते है?
Disclaimer
ये जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से लिखी गई है. लेखक आपको किसी भी क्रिप्टो करेंसी खरीदने की सलाह नहीं दे रहा है. अगर आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहते है तो एक बार क्रिप्टो एक्सपर्ट से सलाह जरुर ले. क्योंकि क्रिप्टो करेंसी की कीमत तेजी से उठती है तो तेजी से गिरती भी है. आप लाभ और नुकसान के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे. भारत में क्रिप्टो करेंसी रेगुलेटेड नहीं है इसलिए सोच समझ कर इन्वेस्ट करे.