योनो एसबीआई से पर्सनल लोन कैसे लेते है

एसबीआई पर्सनल लोन: योनो एसबीआई से पर्सनल लोन कैसे लेते है?

योनो एसबीआई से पर्सनल लोन कैसे लेते है: आप अपनी सुविधानुसार 24*7 आधार पर योनो ऐप के माध्यम से केवल 4 क्लिक में तत्काल पूर्व-स्वीकृत व्यक्तिगत ऋण (Instant Pre-approved personal loan) प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में, योनो एसबीआई पर्सनल लोन उन ग्राहकों को दिया जा रहा है जो बैंक द्वारा पूर्व-निर्धारित कुछ मापदंडों को पूरा करते हैं।

अगर आप भी sbi yono se loan लेना चाहते है तो आपको कुछ मापदंडो को पूरा करना होगा. आज हम आपको बताएँगे कि yono sbi se loan kaise lete hain ये मापदंड कौन से है जिसको पूरा करने से आपको आसानी से योनो एसबीआई लोन मिल जायेगा. किसी को नहीं पता है लेकिन मापदंड में हो सकता है जैसे कि आपका CIBIL score अच्छा होना चाहिए. आपकी न्यूनतम आय रु. 5,000 तक होनी चाहिए. 

अगर आप बैंक द्वारा योनो ऐप से लोन के लिए चुने जाते है तो आपको योनो ऐप में इसका मेसेज दिख जायेगा.

Table of Contents show

योनो एसबीआई पर्सनल लोन  2023

ब्याज दर 11-12% प्रति वर्ष से शुरू
ऋण की राशि रुपये 15 लाख तक
पात्रता के लिए न्यूनतम आय रु. 5,000
ऋण अवधि 5 साल तक
प्रोसेसिंग फीस ऋण राशि का 1%

Note- ऊपर दिया गया डाटा बदल सकता है. कृपया योनो एसबीआई पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से लोन राशि, ब्याज दर आदि वेरीफाई कर ले.

SBI YONO Loan Features 2022 

योनो एसबीआई से लोन की कुछ  फीचर इस प्रकार है.

  • कम प्रोसेसिंग फीस
  • केवल 4 क्लिक में इंस्टेंट लोन की सुविधा
  • No physical documentation
  • योनो के माध्यम से 24*7 उपलब्धता
  • सिक्योरिटी कीआवश्यकता नहीं
  • किसी गारंटर की जरूरत नहीं
  • ब्रांच जाने की जरुरत नही.

योनो पर्सनल लोन पात्रता कैसे चेक करे | SBI YONO Loan Eligibility

अपनी पात्रता जांचने के लिए “PAPL<स्पेस><एसबीआई बचत बैंक खाता संख्या के अंतिम 4 अंक>” 567676 पर एसएमएस करें.

कृपया ध्यान दें कि Pre-approved Personal loan (PAPL) केवल कुछ चुने हुए ग्राहकों के लिए है.

योनो एसबीआई लोन इंटरेस्ट रेट | SBI YONO loan interest rate 

योनो एसबीआई 9.60% प्रति वर्ष ब्याज पर लोन देता है. योनो एसबीआई लोन में आपसे 2 % वन टाइम प्रोसेसिंग शुल्क भी लिया जाता है. लेकिन ये शुल्क त्याहारो के समय जीरो भी हो सकता है.

एसबीआई योनो पर्सनल लोन आवश्यक दस्तावेज | SBI YONO Loan Documents

योनो ऐप के माध्यम से एसबीआई पर्सनल लोन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है:

  1. पैन कार्ड
  2. Aadhaar Card/Passport/Driving License/Voter ID Card/NREGA Card
  3. 3 महीने की सैलरी स्लिप 

योनो एसबीआई पर्सनल लोन अधिकतम राशि 

एसबीआई योनो से अधिकतम 15 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है.

ये भी पढ़ें:  SBI एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

योनो एसबीआई पर्सनल लोन के लिए पात्रता

योनो के माध्यम से एसबीआई पर्सनल लोन के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं:

  1. आवेदक को एसबीआई के केवाईसी मानदंडों का पालन करना चाहिए
  2. न्यूनतम मासिक आय रु. 5000
  3. इस ऋण के लिए मौजूदा बचत खाता या चालू खाता अनिवार्य है.
  4. न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए

SBI YONO Loan customer care number (SBI Yono UPI banking complaint number )

योनो एसबीआई लोन में ग्राहकों को कोई समस्या नहीं हो इसलिए इसके लिए योनो एसबीआई कस्टमर केयर नंबर भी जारी किया गए है. एसबीआई योनो लोन से सम्बंधित किसी भी प्रश्न के लिए कृपया एसबीआई के 24X7 हेल्पलाइन नंबर यानी 1800 1234 (टोल-फ्री), 1800 11 2211 (टोल-फ्री), 1800 425 3800 (टोल-फ्री), 1800 2100 (टोल-फ्री) या 080-26599990 पर कॉल करें।

ये भी पढ़ें:  PhonePe से लोन कैसे ले @0% Interest Rate पर?

योनो एसबीआई लोन के फायदे 

  • कम प्रोसेसिंग शुल्क 
  • बैंक जाने की जरुरत नहीं.
  • सप्ताह में किसी भी दिन योनो एसबीआई लोन ले सकते है.
  • कोई डॉक्यूमेंट सबमिट करने की जरुरत नहीं.

योनो एसबीआई से पर्सनल लोन कैसे ले ?

योनो एसबीआई लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से योनो ऐप डाउनलोड करना होगा. और उस पर बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से साइन अप करना होगा. इसके बाद YONO एसबीआई व्यक्तिगत ऋण ऑनलाइन आवेदन के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करे.

  • Step 1: YONO app में लॉग इन करे
  • Step 2: Avail Now या  Loans पर क्लिक करे
  • Step 3: लोन राशि और समय चुने
  • Step 4: अब मोबाइल पर आये हुए OTP को भरे
  • Step 5: Terms & Conditions को ध्यान से पढ़े और Accept करे -> Amount Credited

SBI YONO App Loan review in Hindi

एसबीआई योनो से लोन कैसे लेते है, ये जानने के बाद अब YONO App Loan review के बारे में भी जान लेते है. एसबीआई भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है और सबसे ज्यादा लोन भी यही बैंक देता है.  एसबीआई योनो से बहुत से लोगो ने लोन लिया है और वो बहुत खुश भी है. एस लोन की खास बात ये है कि इसकी प्रोसेसिंग शुल्क बहुत कम है और किसी गारंटर की जरूरत नहीं होती है. आपकी 5 हजार सैलरी भी है तो आपको आसानी से लोन मिल जाता है. गूगल प्ले स्टोर पर भी इसकी रेटिंग 4.2 है जो कि ऐप के बारे में एक अच्छा संकेत है. ब्याज दर 9.60% प्रति वर्ष से शुरू होता है और अधिकतम 12.60% तक जाता है. ब्याज डर आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है.

ये भी पढ़ें: सिर्फ 5 मिनट में नवी एप्प से लोन कैसे ले?

योनो एसबीआई लोन कैसे ले FAQs

How much minimum loan apply in Yono SBI?

Rs 24000

SBI Yono UPI banking complaint number

800 1234 (टोल-फ्री), 1800 11 2211 (टोल-फ्री), 1800 425 3800 (टोल-फ्री), 1800 2100 (टोल-फ्री) या 080-26599990

मै एसबीआई योनो से किस प्रकार के लोन के लिए आवेदन कर सकता हूं?

Customer इस मोबाइल ऐप का उपयोग करके होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है।

क्या सभी एसबीआई योनो ग्राहकों के लिए प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन उपलब्ध है?

SBI के चुनिंदा ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन प्रदान किया जाता है। यह सभी एसबीआई खाताधारकों के लिए उपलब्ध नहीं है। आप 567676 पर SMS करके अपनी पात्रता चेक कर सकते है.

योनो एसबीआई लोन लेने में कितना समय लगता है?

जब आप YONO ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो आपके अकाउंट में लोन राशि कुछ मिनट में आ जाती है.

 मेरे पास पैन कार्ड नहीं है तो क्या मैं एसबीआई योनो से लोन ले सकता हूं?

योनो एसबीआई लोन के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है.

 

ये भी पढ़ें:

2 thoughts on “एसबीआई पर्सनल लोन: योनो एसबीआई से पर्सनल लोन कैसे लेते है?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TATA की इस Share से कंपनी को हुआ तगड़ा मुनाफा इन 4 शेयर्स ने इन्वेस्टर्स को रुलाया 5 shares gave up to 53.6% returns in 5 days Tata Mutual Funds are proved money doubling schemes Foreign banks FDs : High interest rates in India