एजुकेशन लोन कैसे ले? दोस्तों बहुत से स्टूडेंट का उच्च शिक्षा लेकर के लिए ऊचे पोस्ट पर नौकरी करने का सपना होता है और बहुत से स्टूडेंट विदेशो में शिक्षा की गुणवत्ता के कारण विदेशो में पढ़ना चाहते है. लेकिन कोई भी उच्च शिक्षा पाना आसान नहीं होता है. क्योंकि उच्च शिक्षा की फीस भी ज्यादा होती है जो कि सब लोग इतना फीस नहीं दे सकते है. और ऐसे में बहुत से विद्यार्थी का सपना टूट जाता है. जैसे हमारे देश में MBA की फीस 5 लाख से शुरू होती है और MBBS की फीस 7 लाख वार्षिक से शुरू होती है. इसलिए उच्च शिक्षा सबके बस की बात नहीं है. और ऐसे में स्टूडेंट को उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन लेना पड़ता है. तो चलिए शुरू करते है और जानते है कि एजुकेशन लोन कैसे लिया जाता है?
एजुकेशन लोन ब्याज दर 2021
यहा पर कुछ प्रमुख बैंको के Education Loan Interest Rates के बारे में बताया गया है. इससे आपको आईडिया हो जायेगा कि कितने ब्याज पर एजुकेशन लोन दिया जाता है.
बैंक नाम | एजुकेशन लोन ब्याज दर | |
1 | एक्सिस बैंक | 13.70% से 15.20% वार्षिक |
2 | बैंक ऑफ बरोदा | 6.75% से 9.85% |
3 | एसबीआई | 6.85% से 8.65% |
4 | पीएनबी | 7.30% से 9.80% |
5 | IDBI Bank | 6.90% से 8.90% |
6 | HDFC | 9.40% से 13.34% |
7 | ICICI | 10.50% से शुरू |
8 | यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | 6.8 % से शुरू |
9 | केनरा बैंक | 7.35% से 9.35% |
नोट – ब्याज दर अपडेटेड है लेकिन फिर भी ये बैंक की तरफ से बदले जा सकते है.
एजुकेशन लोन योग्यता मापदंड-Education loan Eligibility criteria
लोन देने की शर्ते बैंको की अलग अलग हो सकती है. लेकिन नीचे बताई गयी कॉमन मापदंड है जो लगभग सभी बैंको के लिए जरुरी है.
- स्टूडेंट के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तथा नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष
- अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड के साथ 50 % से ज्यादा मार्क्स
- पासपोर्ट/ वीसा (विदेश में पढ़ने वालो के लिए)
- आवेदक पर पहले से किसी तरह का लोन नहीं होना चाहिए.
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
एजुकेशन लोन के लिए जरुरी दस्तावेज
ये सारे डाक्यूमेंट्स आपको vidyalakshmi पोर्टल के जरुरी है. इसके अलावा कुछ बैंक और भी डॉक्यूमेंट की मांग कर सकते है.
- अंतिम योग्यता परीक्षा मार्कशीट (Marksheet of Last qualifying exam)
- एडमिशन प्रूफ
- स्टूडेंट फोटो, आई डी प्रूफ
- कोर्स फीस डिटेल्स
- माता पिता या गार्जियन की फोटो और इनकम प्रूफ
एजुकेशन लोन कितने तक का मिल सकता है?
स्टूडेंट लोन के लिए अधिकतम राशि बैंको के अलग अलग हो सकती है. लोन की राशि आपके कोर्स पर निर्भर करती है. कुछ बैंक उच्च शिक्षा 4 लाख तक का लोन बिना किसी सिक्योरिटी के देते है.
- भारत में पढ़ने के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये तक
- विदेश में पढ़ने के लिए अधिकतम 20 लाख रुपये तक और कुछ बैंक 30 लाख रुपये तक देते है.
- विदेश में पढ़ने के लिए एस बी आई 1.5 करोड़ तक और ICICI बैंक 1 करोड़ तक का लोन देती है .
एजुकेशन लोन कैसे ले?
एजुकेशन लोन लेने के लिए आप बैंक से संपर्क करके भी अप्लाई कर सकते है और या फिर Online Education Loan लेने के लिए आपको vidyalakshmi.co.in/Students पर अप्लाई करना होगा. vidyalakshmi वेबसाइट ministry of Finance, Ministry of Education and Indian bank of Association तीनो के संयुक्त गाइडेंस में बनाया गया सिंगल विंडो पोर्टल है. विद्या लक्ष्मी पोर्टल देश के 39 बैंक रजिस्टर्ड है.
यहा पर आप एक साथ 3 बैंक में एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है और आवेदन को ट्रैक भी कर सकते है.लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा और फिर एक Common Educational Loan Application Form भरना होगा. ये फॉर्म आपके द्वारा चुने हुए तीन बैंक के पास चले जायेंगे और आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस दोबारा लॉग इन करके चेक कर सकते है.
Step 1- सबसे पहले vidyalakshmi.co.in/Students पोर्टल ओपन करे
Step 2- अब रजिस्टर पर क्लिक करे
Step 3- अपनी जानकारी भरे और सबमिट बटन पर क्लिक करे.
Step 4- आपके ईमेल पर भेजे गए लिंक को एक्टिवेट करे और फिर से vidyalakshmi पोर्टल पर अपनी सारी पर्सनल और शैक्षिक जानकारी भरे.
Step 5- लोन राशि भरे
Step 6- जरुरी डॉक्यूमेंट पीडीऍफ़ या स्कैन कॉपी अपलोड करे.
Step 7- बैंक चुने और अप्लाई करे.
अप्लाई करने के बाद आप कुछ दिनों बाद पोर्टल पर लॉग इन करके अपना लोन एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है. और अगर आपका लोन तीनो बैंक से रिजेक्ट हो गया है आप फिर से किसी तीन बैंक में अप्लाई कर सकते है.
एजुकेशन लोन की प्रोसेसिंग फीस कितनी होती है?
एजुकेशन लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन की कुल राशि का 1 से 3 % तक होता है. कुछ बैंक फिक्स प्रोसेसिंग फी (Processing fee) लेते है जैसे SBI 1.5 करोड़ के एजुकेशन लोन के लिए रुपये 10,000+टैक्स लेता है.
एजुकेशन लोन कब तक चुकाना होता है?
Loan repayment period (ऋण चुकौती अवधि) कोर्स पूरा करने के बाद 6 से 12 महीने बाद आपको लोन चुकाना होता है. अगर आपको पहले महीने ही नौकरी मिल गयी तो आप उसी समय से लोन भरना शुरू कर सकते है.
एजुकेशन लोन सम्बंधित प्रश्न
एजुकेशन लोन कौन कौन से बैंक देते है?
एजुकेशन लोन लगभग सारे बैंक देते है जैसे कि केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई, यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी आदि.
सबसे सस्ता एजुकेशन लोन कौन सा बैंक देता है?
सबसे सस्ता एजुकेशन लोन बैंक ऑफ बड़ौदा (6.75 %) फिर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (6.8 %), बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (6.85 %)
बैंक किन चीजों के लिए एजुकेशन लोन देते हैं?
कॉलेज ट्यूशन फीस, एग्जाम फीस, हॉस्टल फीस, बुक्स स्टेशनरी, कंप्यूटर,अध्ययन पर्यटन आदि.
एजुकेशन लोन पर ब्याज दर कितना होता है?
एजुकेशन लोन पर ब्याज दर 6.75 % से 14 % तक हो सकती है.
ये भी पढ़े
- एसबीआई बैंक से लोन कैसे ले? SBI से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
- घर बैठे आधार कार्ड से लोन कैसे ले-आधार कार्ड से होम लोन और पर्सनल लोन कैसे ले?
- सेक्योर्ड और अनसेक्योर्ड लोन में अंतर
- PhonePe से लोन कैसे ले @0% Interest Rate पर?
- Dhani app से पर्सनल लोन कैसे ले?
निष्कर्ष:एजुकेशन लोन कैसे ले
दोस्तों मुझे आशा है कि आपको समझ आ गया होगी कि एजुकेशन लोन कैसे लिया जाता है. एजुकेशन लोन के बारे में सारी जानकारी बता दी है. एजुकेशन लोन आप बैंक जाकर ऑफलाइन अप्लाई भी कर सकते है. और याद रखे एजुकेशन लोन या स्टूडेंट लोन उसी बैंक से लेने की कोशिश करे जिसमे आपका पहले से अकाउंट है. इससे आपको लोन जल्दी मिल जायेगा. जिससे आप अपने सपनो को पूरा कर सकते है.